Advertisement

जल्द खत्म हो जाएगी आपकी 9 से 5 की नौकरी? Linkdin के को-फाउंडर की भविष्यवाणी वायरल

लिंक्डइन के को-फाउंडर रीड हॉफमैन ने हाल ही में एक भविष्यवाणी की है कि 9 टू 5 जॉब्स का खात्मा होेने वाला है. रीड हॉफमैन के इस दावे के बाद सोशल मीडिया पर सनसनी मच गई है.

Image Source-Pexel.com Image Source-Pexel.com
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 27 जुलाई 2024,
  • अपडेटेड 1:07 PM IST

क्या आपकी 9 टू 5 वाली जॉब पर संकट के बादल मंडरा रहे हैं? AI और टेक्नोलॉजी के बदलते स्वरूप में ये सवाल तेजी से उभर रहा है. लिंक्डइन के को-फाउंडर रीड हॉफमैन ने हाल ही में एक भविष्यवाणी की है कि साल 2034 तक 9 टू 5 जॉब्स का खात्मा हो जाएगा. रीड हॉफमैन के इस दावे के बाद सोशल मीडिया पर सनसनी मच गई है.

Advertisement

AI बदल देगा भविष्य में जॉब का तरीका

हाल ही में जारी एक वीडियो क्लिप में हॉफमैन ने बताया कि वे देख रहे हैं कि आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) आज के कार्यबल में जबरदस्त बदलाव ला रहा है और पारंपरिक नौकरी व्यवस्था को खत्म कर रहा है. हॉफमैन के मुताबिक, AI की बढ़ती ताकत और टेक्नोलॉजी के तेज़ी से बदलते स्वरूप की वजह से कंपनियों को नए तरीके से सोचना होगा.

काम के घंटों और कर्मचारियों की भूमिका में बदलाव आना तय है. इंटरनेट यूजर्स हॉफमैन की इस भविष्यवाणी पर जमकर रिएक्ट कर रहे हैं. कुछ इसे भविष्य की सच्चाई मान रहे हैं, तो कुछ इसे महज एक संभावना के रूप में देख रहे हैं.

सोशल मीडिया के बूम की भी भविष्यवाणी की थी

नील तपारिया, एक भारतीय-अमेरिकी उद्यमी और निवेशक हैं, उन्होंने रीड हॉफमैन के इंटरव्यू की क्लिप सोशल मीडिया पर शेयर की है. उन्होंने X पर पोस्ट करते हुए लिखा-आपकी 9 से 5 की नौकरी खत्म हो रही है. 2034 तक यह पूरी तरह से विलुप्त हो जाएगी.

Advertisement

अपनी बात को सही साबित करने के लिए, लिंक्डइन के संस्थापक रीड हॉफमैन ने सोशल मीडिया के उदय की भविष्यवाणी का भी हवाला दिया.उनकी यह भविष्यवाणी वायरल हो चुकी है और इस पोस्ट को अब तक 17 मिलियन से ज्यादा बार देखा जा चुका है. साथ ही, इसे 61,000 से ज्यादा 'लाइक्स' भी मिल चुके हैं. हॉफमैन की भविष्यवाणियों का ये रिकॉर्ड साबित करता है कि उनके अनुमान हमेशा सटीक होते हैं!

देखें पोस्ट

 

रीड हॉफमैन की वो भविष्यवाणी जो सच साबित हुई

तापरिया ने रीड हॉफमैन की तीन अन्य भविष्यवाणियों को भी उजागर किया जो सच साबित हुई हैं. 1997 में, उन्होंने सोशल मीडिया के बूम की भविष्यवाणी की थी. यह वह वक्त था जब किसी को अंदाजा भी नहीं था कि आने वाले समय में सोशल मीडिया हमारे जीवन का इतना अहम हिस्सा बन जाएगा. लेकिन उनकी कही हर एक बात सच साबित हुई.

हॉफमैन ने यह भी भविष्यवाणी की थी कि आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) क्रांति आने वाली है, और यह Chat GPT के आने से कई साल पहले की बात है. उन्होंने कहा था कि इस नई टेक्नोलॉजी के आने से हमारे काम करने का तरीका पूरी तरह से बदल जाएगा. आज हम आईटी सेक्टर से लेकर बैंकिंग सेक्टर तक, हर जगह AI का असर देख सकते हैं.

Advertisement

इसके अलावा, हॉफमैन, जो कि वेकेशन रेंटल जायंट Airbnb के शुरुआती निवेशक थे, ने साझा अर्थव्यवस्था के उदय की भी भविष्यवाणी की थी. उन्होंने कहा था कि लोग अब संसाधनों को साझा करके एक नई अर्थव्यवस्था का निर्माण करेंगे, और आज हम देख रहे हैं कि उनकी यह भविष्यवाणी भी सच हो गई है.

हॉफमैन की इन भविष्यवाणियों ने यह साबित कर दिया है कि वह तकनीकी और सामाजिक बदलावों को समझने और पूर्वानुमान लगाने में माहिर हैं. उनकी हर भविष्यवाणी ने इंटरनेट और तकनीकी दुनिया में एक नई दिशा दिखाई है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement