Advertisement

'ये ठंड है प्रचंड...' ,कड़ाके की सर्दी पर ये पैरोडी सांग सुनकर लोटपोट हो जाएंगे आप, VIDEO

देश की राजधानी दिल्ली समेत हरियाणा, उत्तर प्रदेश, बिहार, पंजाब, राजस्थान में ठंड के साथ कई शहरों में घना कोहरा भी देखने को मिल रहा है. इस बीच सर्दी को लेकर एक पैरोडी सांग वायरल हुआ है.

Photo- Instagra@kavishekhartripathi Photo- Instagra@kavishekhartripathi
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 04 जनवरी 2024,
  • अपडेटेड 6:11 PM IST

इस समय पूरे उत्तर भारत में कड़ाके की ठंड पड़ रही है. देश की राजधानी दिल्ली समेत हरियाणा, उत्तर प्रदेश, बिहार, पंजाब, राजस्थान में ठंड के साथ कई शहरों में घना कोहरा भी देखने को मिल रहा है. इस बीच ठंड को लेकर जाने-माने अभिनेता और गीतकार पीयूष मिश्रा के "आरंभ है प्रचंड" पर आधारित एक पैरोडी वीडियो वायरल हो गया है जो मजेदार है. इस पैरोडी में देश में कड़ाके की सर्दी की डिटेल में वर्णन किया गया है.

Advertisement

इस वीडियो ने सोशल मीडिया पर तहलका मचा दिया है, जिसमें रियल गाने को कॉमेडी टच दिया गया है. कवि शेखर त्रिपाठी द्वारा तैयार की गई पैरोडी में सिंगर पियूष मिश्रा की रचना की धुन और लय को बरकरार रखा गया है.

इसके लिरिक्स कुछ इस तरह हैं- 'ठंड का प्रकोप और धूप का है लोभ, अब बिस्तरों पर चाय की गुहार हो..., न नहा सको अगर तो खोपड़ी भिगो लो और जिस तरह से गैप मार लो... जो नहा चुका है मित्र सिर्फ वो ही है पवित्र, ये वहम जहन से तुम उतार लो... कंबलों को छोड़ के जग के हर प्रलोभनो पर बिन कहे सुने ही लात मार दो... ये ठंड है प्रचंड.'  बता दें कि पियूष मिश्रा का 'आरंभ' 2009 की फिल्म 'गुलाल' का एक महत्वपूर्ण हिस्सा था. 

Advertisement

इंस्टाग्राम पर शेयर किए गए इस वीडियो पर लोग ढेरों मजेदार कमेंट कर रहे हैं. लोग इसकी खूब तारीफ भी कर रहे हैं.

इस समय यूं तो पूरे उत्तर भारत में ठंड से लोगों का हाल बेहाल है, लेकिन दिल्ली के मौसम की बात करें तो IMD के मुताबिक, यहां हफ्तेभर से शीतलहर चल रही है, जिसकी वजह से राजधानी में ठिठुरन बढ़ गई है. सुबह और शाम के समय कोहरा की धुंध देखने को मिलती है. जिसके कारण विजिबिलिटी घटकर 25 से 200 मीटर के बीच पहुंच रही है. कोहरे की वजह से ट्रेनों और फ्लाइट्स पर भी हर दिन असर देखने को मिल रहा है.

मौसम विभाग के अनुसार, बुधवार को दिल्ली का न्यूनतम तापमान 7.3 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. वहीं भारतीय रेलवे ने आज कहा कि शहर में कोहरे की मौजूदगी के कारण दिल्ली आने वाली 26 ट्रेनें देरी से चल रही हैं. सैटेलाइट इमेजरी के माध्यम से, मौसम विभाग ने बुधवार सुबह पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़, दिल्ली, उत्तर प्रदेश, बिहार, राजस्थान, गुजरात, उत्तरी मध्य प्रदेश और असम के कुछ हिस्सों में कोहरे का अनुमान लगाया है

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement