Advertisement

28 साल की महिला ने 17 साल उम्र बताकर स्कूल में लिया दाखिला, दूसरा ऐसा मामला, क्या है वजह?

एक महिला को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. उसने अपनी फर्जी उम्र बताकर स्कूल में दाखिला लिया था. फर्जी दस्तावेजों में उसने अपनी उम्र 17 साल बताई थी.

फर्जी दस्तावेज दिखाकर लड़की ने स्कूल में दाखिला लिया (प्रतीकात्मक तस्वीर- Pexels) फर्जी दस्तावेज दिखाकर लड़की ने स्कूल में दाखिला लिया (प्रतीकात्मक तस्वीर- Pexels)
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 16 जून 2023,
  • अपडेटेड 7:32 AM IST

एक 28 साल की महिला और उसकी मां को गिरफ्तार कर लिया गया है. इस 28 साल की महिला ने अपनी उम्र 17 साल बताई और हाई स्कूल में दाखिला ले लिया था. उसकी पहचान मारथा गुटिरेज सेरानो के तौर पर हुई है. उसने फर्जी पासपोर्ट और जन्म प्रमाण पत्र दिखाकर दाखिला लिया था. वो 2022-2023 बैच की स्टूडेंट बनी. मामला अमेरिका के लूसियाना का है.

Advertisement

इंडिपेंडेंट यूके की रिपोर्ट के अनुसार, अधिकारियों ने बताया कि सेंट चार्ल्स पारिश पब्लिक स्कूल डिस्ट्रिक्ट को किसी ने इस फीमेल स्टूडेंट की फर्जी उम्र की सूचना दी थी. सूचना देने वाले ने बताया कि जो लड़की 17 साल का होने का दावा करती है, उसकी उम्र 28 साल के करीब है. इसके बाद मामले में जांच शुरू की गई. इसके बाद पुलिस को पता चला कि संदिग्ध लड़की मारथा अपनी उम्र को लेकर झूठ बोल रही है.

पुलिस ने ली घर की तलाशी

पुलिस आरोपी लड़की और उसकी 46 साल की मां को गिरफ्तार करने के लिए उनके घर पहुंच गई. यहां घर की तलाशी ली गई. इसमें पुलिस को फर्जी पासपोर्ट और जन्म प्रमाण पत्र मिला. इससे साफ हो गया कि मारथा की मां ने उसे दाखिला दिलवाने के लिए फर्जी दस्तावेज पेश किए थे. अब इन दोनों ही महिलाओं के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है. अगर ये दोषी पाई जाती हैं, तो इन्हें कम से कम पांच साल जेल की सजा और जुर्माना भरना पड़ सकता है.

Advertisement

क्या हो सकती है वजह?

अभी ये साफ नहीं है कि वो किस दिन से स्कूल जा रही थी. वहीं ये इस तरह का पहला मामला नहीं है. बल्कि इससे पहले मार्च महीने में न्यूजर्सी से खबर आई थी कि एक 29 साल की महिला हेजियोंग शिन ने कथित तौर पर फर्जी दस्तावेजों के जरिए हाई स्कूल में दाखिला लिया. इसमें उसने खुद को 16 साल की लड़की बताया था. शिन के वकील ने अदालत को बताया था कि वो अपने टीनेज के दिनों को दोबारा जीना चाहती थी इसलिए उसने ऐसा किया. ऐसे में हो सकता है कि मारथा का भी कुछ यही इरादा हो. फिलहाल पुलिस मामले की सटीक वजह जानने की कोशिश कर रही है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement