Advertisement

20 साल की शादी, पति से मिल रहा भरपूर प्यार, फिर भी महिला को है अफेयर शुरू करने की लत

extra marriage affair: महिला ने कहा कि 20 साल की शादी में वो 14 साल से पति को धोखा दे रही है. इस दौरान उसके 8 अफेयर रहे. उसका कहना है कि वो जानती है, ये सब गलत है. लेकिन खुश भी है क्योंकि पति ने आज तक उसे पकड़ा नहीं.

महिला ने अपने अफेयर्स को लेकर खुलासे किए (प्रतीकात्मक तस्वीर- Pixabay) महिला ने अपने अफेयर्स को लेकर खुलासे किए (प्रतीकात्मक तस्वीर- Pixabay)
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 28 मार्च 2024,
  • अपडेटेड 9:27 PM IST

शादी भरोसे पर टिकी होती है. लेकिन एक महिला ने अपनी ऐसी कहानी शेयर की है, जिसने लोगों को हैरत में डाल दिया है. उसका कहना है कि उसकी शादी को 20 साल हो गए हैं. वो अपने पति से काफी प्यार भी करती है. लेकिन खुद को अन्य मर्दों के साथ अफेयर करने से रोक नहीं पाती. उसने कहा कि वो घर में पत्नी और मां की जिम्मेदारी निभाते हुए थक गई है. अपने लवर्स से मिलकर उसे अच्छा लगता है.

Advertisement

उसने कहा कि 20 साल की शादी में वो 14 साल से पति को धोखा दे रही है. इस दौरान उसके 8 अफेयर रहे. उसका कहना है कि वो जानती है कि ये सब गलत है. लेकिन खुश भी है क्योंकि पति ने आज तक उसे नहीं पकड़ा. 

मिरर यूके की रिपोर्ट के अनुसार, महिला ने अपनी पहचान छिपाकर मेल ऑनलाइन को एक लेटर लिखा है. उसने कहा कि वो गैर पुरुषों के साथ यौन संबंध भी बनाती है. वो हर बार खुद से कहती है कि अब ऐसा नहीं करेगी, लेकिन फिर से खुद को रोक नहीं पाती.

उसने अपनी उम्र 44 साल बताई है. उसने कहा कि अगर उसकी टीनेजर बेटी और पति को इस बारे में पता चल गया, तो उनका दिल टूट जाएगा. महिला ने कहा कि लेकिन फिर भी वो खुद को रोक नहीं पाएगी. पहली बार उसका अफेयर खुद से छोटी उम्र के लड़के से हुआ. वो उसे अपने दफ्तर के पास एक जिम में मिला. इसके बाद से वो रुकी नहीं. 

Advertisement

जिन लोगों के साथ अफेयर रहा, वो रिलेशनशिप को आगे नहीं बढ़ाना चाहते थे क्योंकि महिला शादीशुदा है. उसने बताया कि एक बार पति की नजर फोन पर पड़ गई थी. लगा कि पकड़ी जाऊंगी. ये मैसेज जिम वाले लवर ने भेजा था. लेकिन पति ने कोई भी अश्लील मैसेज नहीं देखा, उसने बस इतना पूछा कि जिम कब ओपन हुआ. इसके बाद महिला ने बताया कि फिलहाल उसका अपने सहकर्मी के साथ अफेयर है. जो घर के पास ही रहता है.     

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement