Advertisement

'रिलेशनशिप का फ्री ट्रायल'! जब लड़का-लड़की को एक साथ होना पड़ा घर में बंद

ऑस्ट्रेलिया की रहने वाली एक महिला ने कोरोना पॉजिटिव होने के बाद अपने डेटिंग पार्टनर के साथ आइसोलेट होने को लेकर अपना एक्सपीरियंस शेयर किया है. यह शख्स उन्हें टिंडर एप के जरिए मिला था. हालांकि ये दोनों अभी रिलेशनशिप में नहीं आए हैं.

(Image: @poppymoore777/TikTok) (Image: @poppymoore777/TikTok)
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 06 जनवरी 2022,
  • अपडेटेड 10:44 AM IST
  • कोरोना पॉजिटिव निकली महिला
  • टिंडर डेट के साथ हुईं आइसोलेट
  • टिकटॉक पर शेयर किया एक्सपीरियंस

ऑस्ट्रेलिया की रहने वाली एक महिला ने बताया कि कैसे कोरोना पॉजिटिव होने के बाद वह उस शख्स के साथ आइसोलेट हैं जिसे वो टिंडर एप के जरिए मिली थीं. हालांकि, ये दोनों अभी तक रिलेशनशिप में नहीं आए हैं. उन्होंने इस बारे में टिकटॉक पर एक वीडियो भी शेयर किया है.

'डेली स्टार' में छपी एक खबर के मुताबिक, सारा ने अपने टिकटॉक अकाउंट @poppymoore777 पर वीडियो के जरिए डेटिंग पार्टनर के साथ अपना एक्सपीरियंस शेयर किया है. उन्होंने वीडियो में अपनी कोरोना टेस्ट रिपोर्ट भी शेयर की है. इसमें उन्होंने छोटी-छोटी वीडियो क्लिप्स को एड किया हुआ है. दरअसल, ये शख्स सारा को डेटिंग एप टिंडर के जरिए मिला था.

Advertisement

सारा ने बताया कि जब उनकी कोरोना टेस्ट रिपोर्ट पॉजिटिव आई, तो उन्होंने उस शख्स को भी अपने साथ आइसोलेट होने को कहा. वीडियो में उस शख्स को भी देखा जा सकता है जो उनके साथ आइसोलेट हुआ है. दोनों सोफे पर बैठकर मारियो गेम खेलते नजर आ रहे हैं. वीडियो देखकर ऐसा लगता है कि दोनों एक साथ अच्छा समय व्यतीत कर रहे हैं. वह शख्स सारा के साथ किचन में उनकी सहायता भी करता दिख रहा है.

(Image: @poppymoore777/TikTok)

सारा के इस वीडियो को अब 30 लाख से भी ज्यादा बार देखा गया है. लोगों ने इस वीडियो को देखकर अपनी प्रतिक्रियाएं भी दी हैं. एक यूजर ने सवाल पूछा कि जब सारा की रिपोर्ट पॉजिटिव थी तो उसने अपने डेटिंग पार्टनर को उसके साथ रहने के लिए क्यों मजबूर किया? सारा ने कहा कि इसके पीछे एक निजी वजह थी.

Advertisement

एक यूजर ने लिखा, ''ऐसा करके तुम्हे पता चल जाएगा कि वह तुम्हारे साथ रहने लायक है या नहीं.'' दूसरे यूजर ने लिखा, ''यह नए दौर का रोमांस है.'' तीसरे यूजर ने लिखा, ''ये रिलेशनशिप का 7 दिनों वाला फ्री ट्रायल है.''

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement