
इस महिला ने एक पेड़ के साथ न्यूड तस्वीर क्लिक करवाई थी. जिसके बाद उसे गिरफ्तार कर लिया गया है. उसका नाम लुइजा कोसिख है. मामला इंडोनेशिया के बाली का है. ये प्राचीन पेड़ 700 साल पुराना है. पेड़ तबानन रीजेंसी के बयान गांव में एक मंदिर की जमीन पर स्थित है.
इसे स्थानीय लोग पवित्र मानते हैं. देनपसार आप्रवासन कार्यालय के प्रमुख टेडी रियांडी ने इस गिरफ्तारी की पुष्टि की है. इस घटना के बाद से स्थानीय लोग काफी गुस्सा जता रहे हैं.
डेली स्टार की रिपोर्ट के अनुसार, कार्यकर्ता नी लुह जेलेंटिक ने इंस्टाग्राम पर 11 अप्रैल को कहा था, 'जो भी विदेशी हमारी जमीन का अपमान करते हैं, बाली हमारा घर है, आपका नहीं.'
उन्होंने फोटोशूट कराने वाली महिला की तस्वीरें भी अपने इंस्टाग्राम पोस्ट पर शेयर कीं. इस पोस्ट को खबर लिखे जाने तक 16 हजार से अधिक लोग लाइक कर चुके हैं. लोग इस पर काफी कमेंट्स भी कर रहे हैं. इनमें कई लोगों ने इस महिला के खिलाफ गुस्से वाले कमेंट्स किए हैं. जबकि बहुत से लोग पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए आलोचना को गलत बता रहे हैं.
क्या बोल रहे हैं लोग?
एक यूजर ने कहा, 'एक बार फिर यही दोहराया गया है. पूछना चाहता हूं कि वहां अधिकारी होते हैं, अगर मैं वहां एक तस्वीर लेने के लिए जाता, तो मुझे इंतजार करना पड़ता. यह कैसे चोरी से ली जा सकती हैं? यह देखकर बहुत दुख होता है कि पवित्र बाली का उपयोग केवल सौंदर्य संबंधी कारणों से मनोरंजन के लिए किया जाता है.'
एक अन्य यूजर ने कहा, 'यहां पहले आ चुकी हूं. एक गार्ड सामने खड़ा होता है. लेकिन शायद पेड़ के पिछले हिस्से में नहीं. जब ये कपड़े उतार रही थी, तब क्या गार्ड ने नहीं देखा.'
वहीं तस्वीरें शेयर करने वाली कार्यकर्ता ने कहा कि ऐसा पहली बार नहीं हो रहा है. उन्होंने कहा, 'आप जानते हैं, हमें बीते साल के बाद एक बार फिर गुरु पिदुका समारोह का आयोजन करना है.'
इसके बाद उन्होंने स्थानीय लोगों से कहा कि स्थानीय पवित्र स्थानों की रक्षा करें. बीते 700 साल से इस पेड़ को पवित्र माना जाता है. मामले पर विवाद होने के बाद तस्वीर लेने वाली लुइजा कोसिख के सोशल मीडिया अकाउंट्स डिलीट हो गए. हालांकि अभी तक ये साफ नहीं है कि उसे पेड़ के पवित्र होने की जानकारी थी या नहीं.