Advertisement

'बदसूरत' बता महिला को पब में जाने से रोका था, बाउंसर ने पीटा-फोन भी छीना

एक महिला को इसलिए पब में एंट्री नहीं दी गई क्‍योंकि बाउंसर को लगता था कि वह देखने में खूबसूरत नहीं थी. बाउंसर ने इस महिला को जमकर पीटा भी, अब इस मामले में कोर्ट का फैसला आया है. महिला इस फैसले के आने के बाद काफी खुश है.

सांकेतिक फोटो सांकेतिक फोटो
aajtak.in
  • मैनचेस्‍टर ,
  • 10 जनवरी 2022,
  • अपडेटेड 7:09 PM IST
  • बाउंसरों ने महिला का बनाया मजाक
  • मामले में कोर्ट ने सुनाई बाउंंसर को सजा
  • महिला के साथ की थी लूटपाट भी

ब्रिटेन (Britain) के मैनचेस्‍टर (Manchester) में एक अजीबोगरीब मामला सामने आया. जहां एक महिला को बाउंसरों ने पब में इसलिए एंट्री नहीं दी क्‍योंकि उनके अनुसार वह देखने में 'बदसूरत' थी. हद तो ये रही कि बाउंसरों ने महिला के साथ अभ्रद व्‍यवहार भी किया. उसे मारा पीटा और उसके साथ लूटपाट भी की. 

'द सन' के मुताबिक , 39 साल की Claire Sidebottom को जब मैनचेस्‍टर में मौजूद पिकाडिली गार्डन (Piccadilly Gardens) के बार रोग (Bar Rogue) में एंट्री नहीं मिली तो उन्‍होंने दोनों का वीडियो बना शुरू कर दिया. इनमें से एक बाउंसर ने कहा कि उन्‍हें एंट्री नहीं मिलेगी. एक बाउंसर की पहचान 33 साल के क्रिस्‍टोफर कैश (Christopher Cash) के तौर पर हुई .

Advertisement

इसके बाद महिला का बैग पकड़कर एक बाउंसर ने उन्‍हें पीटा और उन्‍हें धक्‍का दे दिया. शर्मनाक तो ये रहा कि दोनों ही बाउंसर महिला पर हंसने लगे. इस दौरान उनका £800 (करीब 80 हजार रुपए) का फोन भी लूट लिया. इस मामले में अब मैनचेस्‍टर में मौजूद स्‍ट्रीट क्राउन कोर्ट ने क्रिस्‍टोफर कैश को £1,000 (1 लाख रुपए) का मुआवजा देने की सजा सुनाई है. वहीं दूसरा बाउंसर जिसने इस महिला को रोका था, उसका निधन हो चुका है.

बहुत खुश है महिला 
दरअसल, महिला के साथ पिछले साल फरवरी में ये घटना हुई थी. लेकिन कोर्ट ने अब फैसला सुनाया है. कोर्ट के फैसले के बाद Claire Sidebottom काफी खुश हैं. उन्‍होंने कहा बाउंसर होने के नाते उनका काम है दूसरे की रक्षा करना नाकि मजाक उड़ाना. Claire Sidebottom ने कहा ऐसा मेरे साथ पहली बार हुआ था. इस वाक्‍ये के बाद ऐसा लग रहा था कि अगर मैं कहीं दोबारा ऐसी जगह गई तो फिर बाउंसर उसका मजाक ही बनाएंगे.

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement