Advertisement

बेटी ने गलती से की ऐसी हरकत, बाथरूम में नहा रही मां हुई शर्मसार!

महिला ने हाल ही में टिकटॉक पर एक वीडियो शेयर कर अपनी बेटी से जुड़ा ये फनी किस्सा शेयर किया है. जिसमें उसने बताया कि कैसे एक बार उसकी बेटी ने नहाते समय उसे इंस्टाग्राम पर लाइव दिखा दिया था.

फोटो- Brianna/TikTok फोटो- Brianna/TikTok
aajtak.in
  • नई दिल्ली ,
  • 11 अक्टूबर 2021,
  • अपडेटेड 11:45 AM IST
  • बच्ची ने गलती से मां का लाइव वीडियो बनाया
  • बाथरूम में नहा रही थी मां

एक अमेरिकी महिला (Woman) ने अपनी छोटी बच्ची (Toddler) से जुड़ी ऐसी बात शेयर की जो अब सोशल मीडिया (Social Media) पर वायरल (Viral) हो रही है. दरअसल, बच्ची ने गलती से मां को उसके इंस्टाग्राम अकाउंट से लाइव (Live) दिखाना शुरू कर दिया था. जिस वक्त बच्ची ने लाइव वीडियो (Video) बनाया मां नहा रही थी. बच्ची की मां ने खुद इस घटना के बारे क्या कहा है आइए जानते हैं... 

Advertisement

'मिरर यूके' की रिपोर्ट के मुताबिक ब्रिआना (Brianna) नाम की एक महिला ने TikTok अकाउंट @bri.anna89 पर अपनी बेटी के बारे अजब वाकया बताया. ब्रिआना ने कहा कि एक दिन वह अपनी बच्ची को गेम खेलने के लिए मोबाइल (Mobile) देकर नहाने गई थी. जब वह बाथरूम में नहा रही थी, तभी बच्ची ने दरवाजा खटखटाया और कहा कि फोन में कुछ हो गया है. 

महिला ने बेटी को बाथरूम के अंदर बुलाया और उससे फोन लेकर देखने लगी. लेकिन जैसे ही उसका ध्यान नोटिफेकेशन विंडो पर गया, वो दंग रह गई. क्योंकि, बैकग्राउंड में इंस्टाग्राम लाइव (Instagram Live) ऑन था और वीडियो शूट हो रहा था. ब्रिआना ने तुरंत वीडियो बंद किया. 

ब्रिआना ने हाल ही में टिकटॉक पर एक वीडियो शेयर कर अपनी बेटी से जुड़ा ये फनी किस्सा शेयर किया है. जिसमें उसने बताया कि कैसे उसकी बेटी ने नहाते समय उसे इंस्टाग्राम पर लाइव दिखा दिया था.

Advertisement

महिला की इस कहानी पर लोगों ने तरह-तरह के कमेंट्स किए हैं. कुछ यूजर्स ने बच्ची की हरकत पर ठहाके लगाए तो किसी ने सावधानी बरतने की सलाह दी. वहीं एक महिला यूजर ने बताया कि एक बार उसके बच्चे ने भी ऐसा ही कुछ Facebook पर उसके साथ कर दिया था. 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement