Advertisement

400 रुपये खर्च कर एक झटके में महिला बनी करोड़पति, ऐसे पलटी किस्‍मत!

400 रुपये खर्च कर महिला मालामाल हो गई. महिला ने ढाई करोड़ रुपए की लॉटरी अपने नाम की. खास बात यह रही कि महिला को भी खुद पर विश्‍वास नहीं हुआ कि वह करोड़पति बन गई है. महिला ने जीती हुई राशि से भविष्‍य को लेकर कई प्‍लानिंग की है.

लॉटरी टिकट ने खोल दी महिला की किस्‍मत (प्रतीकात्‍मक फोटो/ गेटी) लॉटरी टिकट ने खोल दी महिला की किस्‍मत (प्रतीकात्‍मक फोटो/ गेटी)
aajtak.in
  • नई दिल्‍ली ,
  • 01 फरवरी 2023,
  • अपडेटेड 9:08 AM IST

केवल 400 रुपये खर्च कर महिला करोड़पति बन गई. उसने करीब ढाई करोड़ रुपए की लॉटरी अपने नाम की. महिला को जीतने के बाद भी खुद की किस्‍मत पर विश्‍वास नहीं हुआ. इस कारण उसने कई बार टिकट को चेक करके देखा.

अमेरिका के मिशीगन में रहने वाली इस महिला ने 400 रुपये के कूपन की एवज में लॉटरी का टिकट खरीदा था. हालांकि, उनकी पहचान जाहिर नहीं की गई है. महिला ने अपनी कार के अंदर बैठकर लॉटरी के विनिंग अमाउंट की जांच की. जब उन्‍होंने देखा कि वह ढाई करोड़ रुपए की लॉटरी जीत गई हैं तो उन्‍हें विश्‍वास ही नहीं हुआ. महिला ने इसके बाद कई बार टिकट की जांच की और लॉटरी ऐप पर जाकर भी कन्‍फर्म किया. 

Advertisement

कई बार जांचने के बाद पुष्टि हुई कि महिला ने वाकई करोड़ों रुपए की लॉटरी राशि जीती है. इसके बाद महिला ने इस बात की सूचना अपने दोस्‍तों और परिजनों को दी. इसे सुनकर उनकी खुशी का कोई ठिकाना नहीं रहा. 

41 साल की महिला ने बताया कि वह इस राशि को जीतने के बाद वह अपने बिल्‍स का भुगतान करेंगी. उनकी हॉलिडे पर भी जाने की योजना है. इसके अलावा वह जीती हुई राशि को बतौर सेविंग्‍स रखेंगी. 

इस महिला ने लॉटरी का कैशवर्ड टाइम्‍स 5 टिकट (Cashword Times 5 ticket) न्‍यूजर्सी के ट्रेंटन शहर से खरीदा था. 

जब दो बार शख्‍स ने जीती लॉटरी 
UPI.com के मुताबिक, इस महीने की शुरुआत में मिशीगन के रहने वाले एक और शख्‍स की किस्‍मत चमकी थी. इस शख्‍स ने मिशीगन लॉटरी से दो एक ही तरह के टिकट खरीदे थे. इन दोनों टिकट से शख्‍स ने जैकपॉट राशि जीती थी. दरअसल, इस शख्‍स को भूलने की दिक्‍कत थी. इस कारण उसने एक ही तरह के टिकट खरीदे थे. दोनों लॉटरी टिकट से उन्‍होंने 90 लाख रुपए की राशि (प्रत्‍येक टिकट से 45 लाख रुपए ) जीती थी. 

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement