Advertisement

ऑफिस में गेम खेलकर महिला ने जीते डेढ़ करोड़ रुपये!

Crorepati Woman: ऑफिस में 'व्‍हाइट एलिफेंड गिफ्ट एक्‍सचेंज' गेम खेलते हुए महिला की किस्‍मत पलट गई और उसने लॉटरी टिकट से डेढ़ करोड़ रुपए की इनामी राशि अपने नाम कर ली. महिला अमेरिका के केंटुकी की रहने वाली है. महिला ने लॉटरी में जीत के बारे में पति को बताया तो उन्‍हें भी पहली बार में यकीन नहीं हुआ.

लोरी जेंस बन गईं करोड़पति (Credit: Lori Janes / Kentucky Lottery)  लोरी जेंस बन गईं करोड़पति (Credit: Lori Janes / Kentucky Lottery) 
aajtak.in
  • नई दिल्‍ली ,
  • 25 दिसंबर 2022,
  • अपडेटेड 2:05 PM IST

ऑफिस में 'गेम' खेलते ही महिला की किस्‍मत खुल गई और उन्‍होंने डेढ़ करोड़ रुपए की लॉटरी जीत ली. महिला को टैक्‍स कटने के बाद 1 करोड़ रुपए से ज्‍यादा की इनामी राशि मिली है. महिला डेंटल सेंटर में ऑफिस मैनेजर के तौर पर कार्यरत है.

अमेरिका के लुइसविले के डेंटल सेंटर में ऑफिस मैनेजर लोरी जेंस (Lori Janes) ने बताया कि 13 दिसंबर को 'व्‍हाइट एलिफेंड गिफ्ट एक्‍सचेंज' गेम आयोजित हुआ था. यह गेम उनके ऑफिस में खेला गया. यही गेम खेलते हुए लोरी के नियोक्‍ता टीजे मैक्‍स ने उन्‍हें 2 हजार रुपए का गिफ्ट कार्ड दिया. लेकिन, इस गिफ्ट कार्ड को उनके ही सहकर्मी ने अगले राउंड में 'चोरी' कर लिया.

Advertisement
अपने परिवार के साथ लोरी

फिर लोरी को अगले राउंड में बतौर गिफ्ट 2000 रुपए के दो लॉटरी टिकट चुनने का मौका मिला. पहले लॉटरी टिकट को जब उन्‍होंने स्‍क्रैच किया तो इससे उन्‍होंने 4 हजार रुपए की इनामी राशि जीती. वहीं अगले लॉटरी टिकट से लोरी की किस्‍मत ही खुल गई. 'केंटुकी लॉटरी' के मुताबिक, इस टिकट को स्‍क्रैच करते ही लोरी ने डेढ़ करोड़ रुपए की इनामी राशि अपने नाम कर ली. यह लॉटरी की टॉप प्राइजमनी थी.

लोरी जेंस ने कहा कि जैसे ही मैंने लॉटरी की राशि जीती सबसे पहले अपने पति को कॉल किया. इस दौरान ऑफिस के अन्‍य सहकर्मी भी उनके पास में थे. पति को उनकी बात सुनकर यकीन ही नहीं हुआ.

लोरी जेंस इनामी राशि जीतने के बाद उसी दिन लॉटरी हेडक्‍वार्टर पहुंच गईं. टैक्‍स कटने के बाद उन्‍हें 1 करोड़ 3 लाख रुपए की धनराशि प्राप्‍त हुई. जेंस ने कहा कि वह इस राशि को अपनी बेटी की एजुकेशन पर खर्च करेंगी.

Advertisement

वैसे 'व्‍हाइट एलिफेंड गिफ्ट एक्‍सचेंज' गेम त्‍योहारी मौसम में खेला जाता है, इसमें आपस में गिफ्ट बदले जाते हैं. यही गेम खेलते हुए लोरी लेंस की किस्‍मत खुल गई.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement