Advertisement

दिन में 2 बार नहाना-कमरा खुला रखना, महिला ने सुनाया नौकर को अजीबोगरीब फरमान!

यूजर्स ने महिला की तीखी आलोचना की है. एक यूजर ने लिखा- आपके ऐसे नियम-कायदे देखकर कोई कर्मचारी आपके यहां काम ही नहीं करना चाहेगा. वहीं एक अन्य यूजर ने कहा- सम्मान के साथ व्यवहार करना सीखिए.  

महिला बॉस ने अपने कर्मचारी को दिया आदेश (सांकेतिक फोटो- Getty) महिला बॉस ने अपने कर्मचारी को दिया आदेश (सांकेतिक फोटो- Getty)
aajtak.in
  • नई दिल्ली ,
  • 28 मई 2022,
  • अपडेटेड 3:19 PM IST
  • लोगों ने की महिला की आलोचना
  • कर्मचारी को गुलाम की तरह रखने का आरोप

अपने घर में काम करने वाले सफाईकर्मी को 'गुलाम' की तरह ट्रीट करने वाली एक महिला बॉस की सोशल मीडिया पर आलोचना हो रही है. महिला ने कर्मचारी के लिए नियमों की एक अजीबोगरीब लिस्ट बनाई है, जिसे पढ़ने के बाद यूजर्स उसे ट्रोल कर रहे हैं. लोगों ने कहा है कि नियम पढ़ने के बाद कोई भी उसके घर में काम करने के लिए तैयार नहीं होगा. 

Advertisement

कर्मचारी के लिए नियमों की ये लिस्ट इंस्टाग्राम पेज @sgfollows पर शेयर की गई है. इस लिस्ट में घर में काम करने वाले शख्स को 12 रूल फॉलो करने के लिए कहा गया है. नियम के मुताबिक, कर्मचारी काम के वक्त मोबाइल का उपयोग नहीं कर सकता, बिना परमिशन बाहर नहीं जा सकता, उसे दिन में दो बार नहाना होगा और घर हमेशा साफ-सुथरा रखना होगा. 

महिला ने नियमों की लिस्ट को पोस्ट करते हुए यह भी लिखा कि इसे बनाने में उसे 45 मिनट का समय लगा है. इन विचित्र नियमों में कर्मचारी को अपना कमरा बंद करने की अनुमति नहीं देना, रात 9:30 से 10 बजे के बीच बिस्तर पर जाने का निर्देश और बिजली या पानी की बर्बादी नहीं करना भी शामिल है. 

महिला के रूल्स वाली लिस्ट को अबतक 20 हजार से अधिक लोग देख चुके हैं. इसको लेकर तमाम यूजर्स ने महिला की तीखी आलोचना की है. एक यूजर ने लिखा- आपके ऐसे नियम-कायदे देखकर कोई कर्मचारी आपके यहां काम ही नहीं करना चाहेगा. वहीं एक अन्य यूजर ने कहा- सम्मान के साथ व्यवहार करना सीखिए.  

Advertisement

एक दूसरे यूजर ने कहा कि घर में काम करने वाला शख्स भी हमारे जैसा इंसान है, वो कोई रोबोट नहीं है. यूजर्स ने अजीबोगरीब नियम को लेकर इसे महिला का पागलपन करार दिया है. लोगों ने कहा कि आपका कर्मचारी आपका गुलाम या बंधक नहीं है. 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement