Advertisement

Bodybuilders महंगे दाम देकर क्यों पी रहे 'मां का दूध'?

एक महिला ने बताया कि कुछ बॉडीबिल्डर ऐसे हैं, जो उससे 'मां का दूध' (Breast Milk) खरीद रहे हैं. मिथक है कि इससे उनकी बॉडी और मजबूत होगी.

Photo: Mila De’brito/TikTok Photo: Mila De’brito/TikTok
aajtak.in
  • नई दिल्ली ,
  • 16 फरवरी 2022,
  • अपडेटेड 3:50 PM IST
  • बॉडीबिल्डर कर रहे अजीबोगरीब डिमांड
  • महिला ने वीडियो जारी कर बताई बात

बॉडीबिल्डर्स (Bodybuilders) अपनी बॉडी को मेंटेन रखने के लिए कई तरह की डाइट का सहारा लेते हैं. इस बीच एक महिला ने बताया कि कुछ बॉडीबिल्डर ऐसे भी हैं, जो उससे 'मां का दूध' (Breast Milk) खरीद रहे हैं. महिला का नाम मिला डेब्रिटो (Mila De’brito) है. 

डेब्रिटो एक TikTok स्टार हैं. उन्होंने हाल ही में अपने TikTok अकाउंट (@debrito_bunch) पर एक वीडियो शेयर कर खुलासा किया है कि पहला बच्चा होने के बाद कई बॉडीबिल्डरों ने उनसे पैसे देकर 'मां का दूध' खरीदा है.

Advertisement

बॉडीबिल्डर खरीद रहे 'मां का दूध'

मिला डेब्रिटो ने इसको 'लिक्विड गोल्ड' नाम दिया है. वो कहती हैं कि बॉडीबिल्डरों को इसे बेचकर उन्होंने 10 लाख रुपये से अधिक कमाए हैं. दरअसल, कई बॉडीबिल्डर्स का मानना है कि ये मांसपेशियों के लिए काफी फायदेमंद होता है. 

क्या बोले यूजर्स?

डेब्रिटो के वीडियो को दो लाख से अधिक बार देखा जा चुका है. तमाम यूजर्स ने इसपर कमेंट्स किए हैं. जहां कई यूजर्स ने बॉडीबिल्डर्स द्वारा 'मां का दूध' खरीदने की सनक को महज मिथक बताया है तो वहीं कई यूजर्स ने कहा कि ये किसी भी तरह से वयस्क पुरुष को फायदा पहुंचाता हो, इसका कोई सबूत नहीं है. लोग इस मामले पर अलग-अलग तरह की प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं. 

एक्सपर्ट क्या कहते हैं 

गौरतलब है कि Men's Health के एक हालिया लेख में, आहार विशेषज्ञ Brian St. Pierre ने इस नई सनक की व्याख्या की है. उन्होंने कहा- "मुझे लगता है कि मांसपेशियों की वृद्धि के लिए 'मां का दूध' पीने के पीछे का विचार यह है कि ये कैलोरी और पोषक तत्वों से भरपूर होता है, और इसमें कुछ अतिरिक्त Healthy Substances होते हैं. हालांकि, ये एक बच्चे को तेजी से विकसित करने में जरूर सहायक होता है, इसलिए शायद वयस्क लोगों को भी लगता है कि इसका असर उनपर भी होगा. लेकिन मुझे ऐसा नहीं लगता है.'

Advertisement

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement