Advertisement

क्या हुआ जब रोटी बनाने को फ्लाइट में ही आटा गूंथने लगी महिला, Video

फ्लाइट में सफर के कई प्रोटोकॉल होते हैं, जिन्हें यात्रियों से फॉलो करने की उम्मीद की जाती है. लेकिन अक्सर लोग इन नियमों को नजरअंदाज कर देते हैं और अजीबोगरीब हरकतें करते हुए कैमरे में कैद हो जाते हैं. सोशल मीडिया पर ऐसे कई वीडियो वायरल होते रहते हैं, जिनमें यात्री फ्लाइट के दौरान ऐसे व्यवहार करते नजर आते हैं, जिससे न सिर्फ को पैसेंजर को दिक्कत होती है, सफर के प्रोटोकॉल भी टूटते हैं.

 (Photos: Maria Baradell/Instagram) (Photos: Maria Baradell/Instagram)
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 28 अगस्त 2024,
  • अपडेटेड 2:32 PM IST

फ्लाइट में सफर के कई प्रोटोकॉल होते हैं, जिन्हें यात्रियों से फॉलो करने की उम्मीद की जाती है. लेकिन अक्सर लोग इन नियमों को नजरअंदाज कर देते हैं और अजीबोगरीब हरकतें करते हुए कैमरे में कैद हो जाते हैं. सोशल मीडिया पर ऐसे कई वीडियो वायरल होते रहते हैं, जिनमें यात्री फ्लाइट के दौरान ऐसे व्यवहार करते नजर आते हैं, जिससे न सिर्फ को पैसेंजर को दिक्कत होती है, सफर के प्रोटोकॉल भी टूटते हैं.

Advertisement

ऐसा ही एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो में स्पेन जाने वाली फ्लाइट में आटा गूंथ रही हैं. इंफ्लुएंसर मारिया बराडेल ने ये वीडियो अपने इंस्टा पेज पर पोस्ट किया. इंस्टाग्राम पर पोस्ट किए गए उनके वीडियो में कैप्शन था- मैं अपनी बहन को ताजा ब्रेड के साथ सरप्राइज देना चाहती हूं. इस वीडियो को एक मिलियन से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं. इसकी वजह से वो यूजर के निशाने पर हैं.

क्या है वीडियो में
बराडेल ने खिड़की की सीट पर बैठकर ब्रेड के लिए आटा बनाने के पूरे प्रोसेस को डॉक्यूमेंट किया. वीडियो में देखा जा सकता है कि वह अपनी ट्रे टेबल पर पानी, आटा और नमक मिलाकर आटा गूंथती हैं. इसके बाद वे इसे आकार देती हैं. फिर आटे को फर्मेंटेशन के लिए छोड़ देती हैं. इस दौरान वो सो भी जाती हैं.

Advertisement

देखें वीडियो

सोशल मीडिया पर आई निशाने पर...

सोशल मीडिया यूजर्स मारिया बराडेल की फ्लाइट पर ये हरकत पसंद नहीं कर रहे हैं. हालांकि वो अपने इंस्टा पेज पर ब्रेड बनाने का प्रोसेस शेयर करती रहती है. लोग उनके वीडियो को पसंद भी करते हैं. लेकिन उनके इस वीडियो को उनके फॉलोवर्स ने नहीं पसंद किया. उनके पोस्ट पर फ्लाइट अटेंडेंट्स ने भी उनकी आलोचना की. उन्होंने लिखा मुझे ऐसे लोग बिल्कुल पसंद नहीं.

सह-यात्रियों को हुई असुविधा

कई यूजर्स ने बराडेल की इस हरकत को को-पैसेंजर के लिए असुविधाजनक बताया. एक यूजर ने लिखा, फ्लाइट में बैठी किसी व्यक्ति को इससे एलर्जी हो सकती है. किसी ने कहा अगर मैं आपके बगल में बैठा होता तो मैं तुरंत अपनी सीट बदलने और पूरी रिफंड की मांग करता. क्योंकि इस आटे को इनहेल करने से मुझे हफ्तों तक बीमार रहना पड़ता. कृपया अगली बार थोड़ी समझदारी दिखाएं.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement