Advertisement

पत्नी ने पति को गिफ्ट की हूबहू खुद की तरह दिखने वाली डॉल!

एक महिला ने अपने पति को एक डॉल गिफ्ट किया ताकि जब वह मूड में ना हों तो पति डॉल के साथ अपना मन बहला सके. अब कपल का मानना है कि डॉल के आने की वजह से उन दोनों के रिलेशनशिप पहले से और भी बेहतर हो गया है. महिला ने कहा कि वह डॉल को कभी आलमीरा में नहीं रखती है.

डॉल को एक जीवित इंसान की तरह ट्रीट करता है कपल (Credit: Char Grey) डॉल को एक जीवित इंसान की तरह ट्रीट करता है कपल (Credit: Char Grey)
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 23 जुलाई 2022,
  • अपडेटेड 2:09 PM IST
  • डॉल को अलग-अलग तरह के कपड़े पहनाता है कपल
  • सैर के लिए डॉल को भी साथ ले जाता है कपल

एक पत्नी ने अपने पति को बिल्कुल अपनी तरह दिखने वाली एक डॉल गिफ्ट किया है. ताकि जब वह मूड में ना हों तो पति डॉल के साथ अपना मन बहला सके और उन पर कोई प्रेशर ना हो. अब कपल ने माना है कि डॉल के आने की वजह से वे दोनों पहले से ज्यादा करीब आ गए हैं.

23 साल की चार ग्रे और 28 साल के उनके पति कैलम ने इस डॉल का नाम डी (Dee) रखा है. वे दोनों डॉल के आने से बहुत खुश हैं. ब्रिटेन में रहने वाले पति-पत्नी का दावा है कि दोनों मिलकर प्रति महीने करीब एक करोड़ रुपये की कमाई करते हैं.

Advertisement

कपल डॉल को एक जीवित इंसान की तरह ट्रीट करते हैं. उसे अलग-अलग तरह के कपड़े पहनाते हैं, अपने साथ सैर के लिए ले जाते हैं और सभी साथ में ही अपना फेवरेट शो भी देखते हैं.

चार ग्रे ने कहा कि डॉल की वजह से उन दोनों के रिलेशनशिप को और ज्यादा मजबूती मिली है. जून 2022 में कपल ने इस डॉल को खरीदा था.

इसके पहले भी उन्होंने एक डॉल खरीदा था लेकिन वह उनके काम का नहीं था. इसके बाद उन्होंने चार ग्रे की लुक वाली एक ज्यादा रियलिस्टिक दिखने वाली मॉडल को खरीद लिया.

कैलम ने कहा- एक कपल के तौर पर डॉल हमारे लिए एक पॉजिटिव इंपैक्ट लेकर आया है. उसने हम दोनों को करीब ला दिया है. चार ग्रे ने कहा- हमलोगों ने कभी उसे अलमारी में नहीं रखा है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement