Advertisement

महिला ने केवल 270 रुपए में खरीदे 3 घर! तीनों घरों को लेकर है ये बड़ा प्लान

एक महिला ने काफी ज्यादा कम कीमतों पर 3 घर खरीदकर सबको हैरान कर दिया है. साथ ही उनके पास देश में खरीदी गई तीनों प्रॉपर्टीज के लिए बड़ा प्लान है. दरअसल महिला ने जहां ये घर खरीदें हैं वह इलाका घटती आबादी के गंभीर मुद्दे से जूझ रहा है.

महिला ने 270 रुपये में खरीदे 3 घर महिला ने 270 रुपये में खरीदे 3 घर
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 17 मई 2023,
  • अपडेटेड 1:15 PM IST

कहते हैं खरीदारी में शानदार डील पा लेना भारतीय महिलाओं का टैलेंट है. माना जाता है कि वे बेहतर मोलभाव करती हैं. लेकिन हाल में कैलिफोर्निया की एक महिला को ऐसी डील मिली कि पूरी दुनिया हैरान है. दरअसल, 49 साल की रूबिया डेनियल ने तीन घर खरीदे हैं. अब इसके लिए उन्होंने जो कीमत चुकाई वो यकीन से परे है.

Advertisement

270 रुपये में खरीदे तीनों घर

इटली के सिसिली में रूबिया ने ये तीन घर केवल $3.30 (लगभग 270 रुपये) में खरीदे हैं. साथ ही रूबिया यहां के एक छोटे कस्बे Mussomeli में रहने भी आ गई हैं जिसकी आबादी 10 हजार है. डेनियल के पास देश में खरीदी गई तीनों प्रॉपर्टीज के लिए बड़ा प्लान है. वह वहां पहुंचकर एक घर को सेट करेंगी और बाकी दोनों को कस्बे के हित में ही तैयार करेंगी.

एक घर को वेलनेस सेंटर में बदलेंगी रूबिया

अपने एक घर को वह एक आर्ट गैलरी में बदलने की योजना बना रही हैं, जबकि दूसरे घर को वह कम्युनिटी के लिए एक वेलनेस सेंटर में बदलने पर विचार कर रही हैं. इसमें वेलनेस सेंटर उनका सबसे बड़ा प्रोजेक्ट है. संपत्तियां खरीदने के बाद से डेनियल्स ने इसमें काम कराना शुरू कर दिया था. अभी तक, दो संपत्तियों के बाहरी हिस्से पर पूरी तरह से काम किया गया है, लेकिन वेलनेस सेंटर का काम अभी शुरू होना बाकी है.

Advertisement

इटली में कई जगह बिक रहे इतने सस्ते घर

बता दें कि इटली के कई शहरों में इतनी ही कम कीमतों पर मकान बेचे जा रहे हैं. दुनिया में महामारी के आने से पहले से ही इटली घटती आबादी के गंभीर मुद्दे से जूझ रहा था और खाली शहरों में चौंका देने वाली कीमतों पर घर बेचे जा रहे हैं. साल 2019 में तो सिसिली शहर, क्षेत्र को पुनर्जीवित करने की कोशिश में $1 से भी कम में घर बेच रहा था.

भले ये घर सस्ते मिले हैं लेकिन...

हालांकि भले ये घर काफी सस्ते मिल रहे हैं लेकिन कोई भी इस बारे में बात नहीं कर रहा कि इन टूटे फूटे घरों की मरम्मत में 24,000 डॉलर (लगभग 20 लाख रुपये) से लेकर 90,000 डॉलर (लगभग 74 लाख रुपये) तक का खर्च आएगा.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement