Advertisement

जन्मदिन पर अंतिम संस्कार की पार्टी... लड़की ने अनोखे अंदाज में सेलिब्रेट किया अपना बर्थडे

Funeral Theme Party: लोग अपना बर्थडे खास अंदाज में मनाना पसंद करते हैं, ताकि उसकी यादें जीवनभर बनी रहें. इस लड़की ने अपने बर्थडे की थीम 'अंतिम संस्कार' रखी. इसमें रंग बिरंगे गुब्बारों के बजाय RIP लिखे काले रंग के गुब्बारों से सजावट की गई.

(महिला ने अंतिम संस्कार की थीम वाला बर्थडे मनाया, तस्वीर- सोशल मीडिया) (महिला ने अंतिम संस्कार की थीम वाला बर्थडे मनाया, तस्वीर- सोशल मीडिया)
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 23 मार्च 2023,
  • अपडेटेड 11:44 AM IST

एक लड़की ने अपना 30वां बर्थडे कुछ इस अंदाज में मनाया कि उसकी हर तरफ चर्चा हो रही है. बर्थडे पार्टी की थीम 'अंतिम संस्कार' थी. महिला का कहना है कि उसने अपने 20s को दफन करने के लिए ऐसा किया है. लड़की का नाम हैली हरनुम है. उनका कहना है कि उन्होंने रंग बिरंगे गुब्बारे और बैनर्स लगाने से भी परहेज किया. इसके बजाय काले और सफेद रंग के गुब्बारे लगाए गए. इन पर RIP लिखा गया. ड्रेस कोड में काले रंग के आउटफिट्स को चुना गया.   

Advertisement

बर्थडे की कुछ तस्वीरें सामने आई हैं. इनमें दीवार पर लगे बैनर पर लिखा दिखता है, 'मेरे 20s की मौत.' उन्होंने अपना केक भी खास अंदाज में डेकोरेट करवाया. केक का रंग काला था. इस पर गुलाबी रंग से लिखा था, 'RIP 20s'.

हैली के इन खास पलों को उनकी दोस्त ने कैमरे में रिकॉर्ड कर लिया. फिर इसका वीडियो सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म टिकटॉक पर शेयर कर दिया. जहां यह वायरल हो गया. वीडियो को अब तक हजारों लोग देख चुके हैं. 

सोशल मीडिया पर क्या बोले लोग?

हैली की दोस्त ने वीडियो के कैप्शन में लिखा, 'जब आपकी सबसे अच्छी दोस्त अपने 30वें जन्मदिन पर अंतिम संस्कार का आयोजन करे.' सभी ने पार्टी का खूब मजा लिया. हैली ने अपना 'डेथ थीम' वाला केक काटा.

सोशल मीडिया पर लोगों को जन्मदिन मनाने का ये तरीका काफी अजीब लगा. एक यूजर ने कमेंट कर कहा, 'ये वाकई में गजब है.' एक अन्य यूजर ने कहा, 'हे भगवान, 30वें बर्थडे के लिए ऐसी थीम.' तीसरे यूजर ने कमेंट किया, 'दो हफ्ते पहले ही मैंने अपना 30वां बर्थडे मनाया है. और मैं निराश हूं कि मैंने ऐसी कोई योजना नहीं बनाई.'

Advertisement

वहीं, एक अन्य यूजर ने लिखा- मुझे भी अतिम संस्कार के थीम वाली पार्टी करनी है. जबकि एक और यूजर ने कहा- लाइक्स और कमेंट्स के लिए लोग क्या-कुछ नहीं करते. 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement