
एक लड़की ने अपना 30वां बर्थडे कुछ इस अंदाज में मनाया कि उसकी हर तरफ चर्चा हो रही है. बर्थडे पार्टी की थीम 'अंतिम संस्कार' थी. महिला का कहना है कि उसने अपने 20s को दफन करने के लिए ऐसा किया है. लड़की का नाम हैली हरनुम है. उनका कहना है कि उन्होंने रंग बिरंगे गुब्बारे और बैनर्स लगाने से भी परहेज किया. इसके बजाय काले और सफेद रंग के गुब्बारे लगाए गए. इन पर RIP लिखा गया. ड्रेस कोड में काले रंग के आउटफिट्स को चुना गया.
बर्थडे की कुछ तस्वीरें सामने आई हैं. इनमें दीवार पर लगे बैनर पर लिखा दिखता है, 'मेरे 20s की मौत.' उन्होंने अपना केक भी खास अंदाज में डेकोरेट करवाया. केक का रंग काला था. इस पर गुलाबी रंग से लिखा था, 'RIP 20s'.
हैली के इन खास पलों को उनकी दोस्त ने कैमरे में रिकॉर्ड कर लिया. फिर इसका वीडियो सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म टिकटॉक पर शेयर कर दिया. जहां यह वायरल हो गया. वीडियो को अब तक हजारों लोग देख चुके हैं.
सोशल मीडिया पर क्या बोले लोग?
हैली की दोस्त ने वीडियो के कैप्शन में लिखा, 'जब आपकी सबसे अच्छी दोस्त अपने 30वें जन्मदिन पर अंतिम संस्कार का आयोजन करे.' सभी ने पार्टी का खूब मजा लिया. हैली ने अपना 'डेथ थीम' वाला केक काटा.
सोशल मीडिया पर लोगों को जन्मदिन मनाने का ये तरीका काफी अजीब लगा. एक यूजर ने कमेंट कर कहा, 'ये वाकई में गजब है.' एक अन्य यूजर ने कहा, 'हे भगवान, 30वें बर्थडे के लिए ऐसी थीम.' तीसरे यूजर ने कमेंट किया, 'दो हफ्ते पहले ही मैंने अपना 30वां बर्थडे मनाया है. और मैं निराश हूं कि मैंने ऐसी कोई योजना नहीं बनाई.'
वहीं, एक अन्य यूजर ने लिखा- मुझे भी अतिम संस्कार के थीम वाली पार्टी करनी है. जबकि एक और यूजर ने कहा- लाइक्स और कमेंट्स के लिए लोग क्या-कुछ नहीं करते.