
फिलाडेल्फिया की 30 वर्षीय डेविन ऐकेन ने अपनी जिंदगी को बेहतर बनाने के लिए एक बड़ा फैसला लिया. नवंबर 2024 में करवाए गए $11,000 (9 लाख रुपये) की राइनोप्लास्टी ने न सिर्फ उनकी नाक का आकार बदला, बल्कि उनके आत्मविश्वास को भी नई ऊंचाइयों तक पहुंचाया.
इस सर्जरी ने उन्हें अपनी "सबसे बड़ी असुरक्षा" को अलविदा कहने और सात साल की दुखी शादी से बाहर निकलने की हिम्मत दी. दिसंबर में तलाक की मांग के साथ, ऐकेन अब एक नई शुरुआत की ओर बढ़ रही हैं. न्यूयॉर्क पोस्ट की रिपोर्ट के अनुसार ऐकेन ने कि मैं बहुत खुद में काफी खूबसूरत महसूस करती हूं. मेरी नई नाक ने मुझे खुद को चुनने और अपनी दयनीय शादी को खत्म करने की ताकत दी.
सर्जरी के बाद शुरू हुई बदलाव की कहानी
उनकी इस हैरतअंगेज बदलाव की कहानी ने टिकटॉक पर 4.5 मिलियन से ज्यादा बार देखे गए वीडियो के साथ लोगों को चौंका दिया है. सर्जरी के बाद उनकी आंखों में आई चमक और तलाक के बाद मिली खुशी ने उन्हें एक नया नजरिया दिया. ऐकेन ने कहा कि मैं सुबह उठती हूं और बहुत खुश महसूस करती हूं. मैं जानती हूं कि अब अपनी बाकी जिंदगी इसी तरह जी सकती हूं.
बचपन में खुद के साथ हुई शरारत से आत्मविश्वास तक का सफर
ऐकेन की जिंदगी हमेशा आसान नहीं रही. मिडिल स्कूल में उनकी उभरी हुई नाक के लिए सहपाठियों ने उन्हें चुड़ैल, टूकेन और पिनोच्चियो जैसे तानों से नवाजा. इन हमलों ने उनके आत्मसम्मान को चोट पहुंचाई और उन्हें अवसाद की ओर धकेल दिया. लड़कों की बदमाशी के कारण मुझे बहुत संघर्ष करना पड़ा. उन्होंने याद किया कि उनके परिवार में किसी की भी उनकी तरह नाक नहीं थी, जिससे वह और अलग-थलग महसूस करती थीं.
इसी कम आत्मविश्वास ने उन्हें 23 साल की उम्र में एक ऐसे रिश्ते में बांध दिया, जो बाद में उनके लिए बोझ बन गया. उन्होंने बताया कि हमें एहसास हुआ कि हमने जल्दबाजी में शादी कर ली थी और हम एक-दूसरे को ठीक से जानते भी नहीं थे. ऐकेन ने अपने पूर्व पति के बारे में बताया कि हालांकि उनके पति को उनकी नाक पसंद थी, लेकिन लगातार बहस और मतभेदों ने रिश्ते को तोड़ दिया.
सर्जरी ने बदली जिंदगी
पिछले साल ऐकेन ने फिलाडेल्फिया के प्लास्टिक सर्जन डॉ. मार्क गिंसबर्ग से राइनोप्लास्टी करवाने का फैसला किया. लगभग छह घंटे की इस प्रक्रिया का खर्च उन्होंने खुद उठाया. ऐकेन ने कहा कि इसने मेरी जिंदगी बदल दी. सर्जरी के बाद ठीक होने के दौरान मिले समय ने उन्हें अपनी शादी पर गहराई से सोचने का मौका दिया. मुझे लगा कि अब तलाक लेकर अपनी जिंदगी में आगे बढ़ना चाहिए.
नई शुरुआत और सोशल मीडिया का प्यार
अब ऐकेन अपनी नई नाक और आजादी के साथ जिंदगी को पूरे जोश से जी रही हैं. उन्होंने बताया कि मैं डेटिंग कर रही हूं और बहुत आनंद ले रही हूं. सोशल मीडिया पर उनके फॉलोअर्स ने उनके लुक की तुलना बेला हदीद और सेलीन डायोन जैसी हस्तियों से की है.वह उम्मीद करती हैं कि उनकी कहानी दूसरों को भी अपने लिए सही फैसले लेने की प्रेरणा देगी.
तलाक के बाद की खुशी का विज्ञान
ऐकेन अकेली नहीं हैं जो तलाक के बाद नई ऊर्जा महसूस कर रही हैं. एक हालिया अध्ययन के मुताबिक, 82% लोग अपने जीवनसाथी से अलग होने के बाद आत्मविश्वास और आंतरिक शांति का अनुभव करते हैं. ऐकेन की तरह, कई लोग न सिर्फ अपने भीतर की खुशी को अपनाते हैं, बल्कि अपने बाहरी रूप को भी निखारते हैं.
खुद को चुनने की हिम्मत
ऐकेन ने कहा कि जो करना है करो. यह तुम्हारा जीवन है—हमारे पास जीने के लिए बस एक ही मौका है. भविष्य के प्रति आशावादी यह महिला अब ग्लैमर और आत्म-प्रेम की राह पर चल रही है. खुद को खुश रखने के लिए जो भी करना पड़े करो. उनका संदेश हर उस शख्स के लिए है जो अपनी जिंदगी में बदलाव लाना चाहता है.