
एक गुड्डे से शादी करने वाली महिला का दावा है कि वह गर्भवती है और अपने दूसरे बच्चे को जन्म देगी. महिला का नाम मीरिवोन रोचा मोरेस है. मीरिवोन दुनिया भर में अपनी अनोखी शादी को लेकर फेमस हैं. उनकी मां ने उनके लिए गुड्डा बनाया था, जिसे उन्होंने मार्सेलो नाम दिया. फिर उसी से शादी कर ली. दोनों बीते साल ही शादी के बंधन में बंधे हैं.
ब्राजील की रहने वाली 37 साल की मीरिवोन ने कहा कि उनकी शादी में काफी उतार चढ़ाव आए. उन्होंने अपने पति पर धोखा देने का आरोप भी लगाया. हालांकि अब सभी परेशानियां खत्म हो गई हैं. मीरिवोन अपने गर्भवती होने की न्यूज बताने के बाद एक बार फिर चर्चा में आ गई हैं. उनका कहना है, 'मैं काफी खुश हूं क्योंकि मैं मार्सेलो के साथ एक बार फिर गर्भवती हूं. इस बार हम बेटी के पैदा होने की उम्मीद कर रहे हैं. हम बहुत खुश हैं.'
लाखों लोगों ने देखा पोस्ट
डेली स्टार की रिपोर्ट के अनुसार, मीरिवोन ने कहा कि अगर बेटा भी पैदा होता है, तो भी वह खुश रहेंगी. उन्होंने टिकटॉक पर वीडियो पोस्ट कर अपने गर्भवती होने की सूचना दी. उनके पोस्ट को करीब 4 लाख लोगों ने देखा और 24 हजार से ज्यादा लोगों ने लाइक किया. वह वीडियो में बाकायदा टेस्टिंग किट का रिजल्ट दिखाती हैं और बोलती हैं, 'मैं गर्भवती हूं.' आपको ये बात जानकर हैरानी होगी कि इनके फैंस भी इन्हें बधाई दे रहे हैं. हालांकि कुछ इसे पागलपन भी बता रहे हैं.
क्या बोल रहे हैं लोग?
एक ऑनलाइन यूजर ने कमेंट करते हुए कहा, 'बधाई हो, आप ये डिजर्व करती हैं.' एक अन्य यूजर ने कहा, 'इस महिला को मदद की जरूरत है. बड़ा पागलपन है.' बीते साल मीरिवोन अपने निर्जीव पति के साथ रिश्ते को लेकर दुनिया भर में फेमस हुई थीं. उन्होंने बीते साल अपने पति पर आरोप लगाते हुए कहा था, 'जब से मुझे पता चला है कि वो मेरे साथ धोखा कर रहा है, तब से हम दूर हो गए हं. हम एक ही घर में रहते हैं लेकिन सब पहले जैसा नहीं है.'