Advertisement

इस महिला के गर्भ में एक साथ पल रहे हैं 13 बच्चे?

6 बच्चों की मां की प्रेग्नेंसी चर्चा में है, क्योंकि दावा किया जा रहा है कि इस बार वह एक साथ 13 बच्चों को जन्म देने वाली हैं. इसकी जानकारी मिलने के बाद परिवार की परवरिश के लिए डोनेशन की मांग की जा रही है.

फायर फाइटर हैं महिला के पति (प्रतीकात्मक तस्वीर/GettyImages) फायर फाइटर हैं महिला के पति (प्रतीकात्मक तस्वीर/GettyImages)
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 20 जून 2022,
  • अपडेटेड 5:43 PM IST
  • तीन बच्चों को एकसाथ जन्म दे चुकी है महिला
  • पति हैं फायर फाइटर

एक प्रेग्नेंट महिला के बारे में दावा किया जा रहा है कि उसके गर्भ में एकसाथ 13 बच्चे पल रहे हैं. इससे पहले इस महिला ने एक बार जुड़वा और दूसरी बार, तीन बच्चों को एक साथ जन्म दिया था. मैक्सिको की इस महिला के बच्चों की परवरिश के लिए डोनेशन की मांग की जा रही है. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, काउंसलर गेरार्डो ग्युरेरो ने मदद की अपील की है और कहा है कि महिला के गर्भ में 13 बच्चे पल रहे हैं.

Advertisement

यह मामला मैक्सिको के इक्सटापलूका का है. फायरमैन एंटोनियो सोरियानो, पहले से ही 6 बच्चों के बाप हैं. इनमें एक जुड़वा (twins) और एक ट्रिपलेट (triplets) हैं. रिपोर्ट के मुताबिक, अब उनकी पत्नी, मारित्जा हर्नांडेज मेंडेज एक साथ 13 बच्चों को जन्म देने वाली हैं.

ब्रिटिश न्यूज वेबसाइट मिरर में छपी रिपोर्ट के मुताबिक, स्थानीय काउंसलर गेरार्डो ग्युरेरो ने लोगों से इस फैमिली की मदद करने की अपील की है. उन्होंने कहा- मैं आपलोगों से एकजुटता की अपील करता हूं. सबसे पहले तो मैं ये बताना चाहता हूं कि आपलोग इस शख्स (एंटोनियो) की पहचान कर लें और साथ मिलकर डोनेशन करें ताकि यह अपने परिवार के खर्चे को उठा सके.

गेरार्डो ने आगे कहा- यह (एंटोनियो) 14 सालों से फायर फाइटर की सर्विस कर रहा है. लेकिन जो सैलरी इन्हें मिलती है या फिर ज्यादातर काम ऐसे होंगे जिसमें इतनी सैलरी नहीं मिलती है कि 19 बच्चों का पालन-पोषण किया जा सके.

Advertisement

गेरार्डो ने आगे बताया कि एंटोनियो की पत्नी पहले भी एकसाथ एक से ज्यादा बच्चों को जन्म दे चुकी हैं. उन्होंने कहा- साल 2017 में उन्होंने पहले बच्चे को जन्म दिया था. फिर साल 2020 में उन्होंने जुड़वा बच्चों को जन्म दिया. साल 2021 में एंटोनियो की पत्नी ने ट्रिप्लेट को जन्म दिया. और अब वह जल्द ही एकसाथ 13 बच्चों को जन्म देने वाली हैं.

आमतौर पर एक्सपर्ट एकसाथ बड़ी संख्या में बच्चों की डिलीवरी को रिस्की बताते हैं. इसके बावजूद गेरार्डो ने दावा किया कि डॉक्टरों ने बताया है कि सभी 13 बच्चे अभी ठीक हैं. उन्होंने बताया कि एक साथ इतने बच्चों का जन्म होना बहुत ही रेयर है.

गेरार्डो ने मेयर फेलिप अरविजु से इस मामले में दखल देने को कहा है, और यह सुनिश्चित करने का आग्रह किया है कि परिवार को फाइनेंशियल दिक्कतों का सामना ना करना पड़े.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement