Advertisement

वर्ली सी लिंक से गेटवे ऑफ इंडिया तक, 36 किलोमीटर तैरकर गई महिला- VIDEO वायरल

सोशल मीडिया पर ये वीडियो काफी वायरल हो रहा है. इसमें देखा जा सकता है कि एक महिला पानी के रास्ते वर्ली सी लिंक से लेकर गेटवे ऑफ इंडिया तक का सफर तय करती है.

महिला ने तैरकर पूरा किया सफर (तस्वीर- इंस्टाग्राम) महिला ने तैरकर पूरा किया सफर (तस्वीर- इंस्टाग्राम)
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 08 अगस्त 2023,
  • अपडेटेड 4:30 PM IST

एक महिला ने अपना वीडियो शेयर किया है, जो सभी को हैरान कर रहा है. उसने इसमें बताया है कि कैसे वो मुंबई में वर्ली सी लिंक से गेटवे ऑफ इंडिया तक तैरकर गई. ये सफर 36 किलोमीटर का था. उसने अपनी इस अविश्वसनीय उपलब्धि को सोशल मीडिया पर शेयर किया है. इस वीडियो को इंस्टाग्राम पर सुचिता देब बर्मन नामक यूजर ने शेयर किया है. इसमें देखा जा सकता है कि कैसे उन्होंने 36 किलोमीटर का ये सफर तैरकर पूरा किया. 

Advertisement

इस वीडियो के कैप्शन में लिखा गया है, 'अपने तरीके से मुंबई को 36 किलोमीटर तक एक्सप्लोर किया.' वीडियो को इंस्टाग्राम पर 4 अगस्त को शेयर किया गया था. तब से अभी तक इसे छह लाख से अधिक लोगों ने देख लिया है. इसके अलावा इसे हजारों लोगों ने लाइक किया है. बहुत से लोग वीडियो पर कमेंट कर अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं. लोगों के कमेंट्स देखकर पता चलता है कि वो इस वीडियो को देखने के बाद से हैरान हैं.

यह भी पढ़ें- लड़की ने खेला खूनी खेल, फिल्मी तरीके से किया मां के बॉयफ्रेंड का मर्डर, हुए शॉकिंग खुलासे

क्या बोल रहे हैं लोग?
 
एक यूजर ने कहा, 'कैसा रहा अनुभव? आप महान हैं, ऐसे ही आगे बढ़ती रहें.' एक अन्य यूजर ने कहा, 'अविश्वसनीय! ये प्रेरणादायक है.' तीसरे यूजर ने कहा, 'बेहद प्रेरणादायक है, साफ उदाहरण है, 'जहां चाह वहां राह' का. साफतौर पर तैराकी को लेकर आपका पैशन देखा जा सकता है. आगे और भी कई कीर्तिमान आएंगे. आपको भविष्य के प्रयासों के लिए ऑल द बेस्ट. आपके लिए आखिर में बस एक शब्द कहना चाहूंगी मैम- G.O.A.T (Greatest Of All Time).' 

Advertisement

वीडियो पर कमेंट करते हुए चौथे यूजर ने कहा, 'वाह. ये वाकई अद्भुत है. खुले पानी में 36 किलोमीटर तक तैरना अद्भुत है.' पांचवें यूजर का कहना है, 'आप मैजिकल हैं, आपको और अधिक पावर और सम्मान. मेरे रोंगटे खड़े हो गए.' छठे यूजर ने कहा, 'यहां तक कि मैं भी तैराक हूं और मुझे पता है कि 36 किलोमीटर तक तैरना कितना मुश्किल है. मैंने अभी तक सबसे ज्यादा 7.5 किलोमीटर तक तैराकी की है. इसके लिए तीन महीने तक रोजाना छह घंटे तैराकी करनी पड़ती थी. मैं बीते सात साल से रोजाना एक किलोमीटर तैरता हूं.'

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement