Advertisement

रेड लाइट पर रुकी कार, छत पर चढ़कर डांस करने लगी महिला, भड़का ड्राइवर!

नाराज होकर कार ड्राइव कर रहे शख्स ने छत पर डांस कर रही महिला के पैर पर मुक्का जड़ दिया. मुक्का पड़ते ही महिला कार के दूसरी तरफ जा गिरी और हाथ जोड़कर माफी मांगने लगी.

कार की छत पर महिला (फोटो- स्क्रीन ग्रैब) कार की छत पर महिला (फोटो- स्क्रीन ग्रैब)
aajtak.in
  • नई दिल्ली ,
  • 03 सितंबर 2021,
  • अपडेटेड 2:46 PM IST
  • रोड के बीच कार के ऊपर चढ़ गई महिला
  • कार की छत पर करने लगी डांस
  • ड्राइवर ने महिला के पैर पर जड़ा मुक्का

लंदन में कार की छत पर चढ़कर डांस (Dance On Car Roof) करना एक महिला को भारी पड़ गया. महिला की इस हरकत से नाराज होकर कार ड्राइव कर रहे शख्स ने उसके पैर पर मुक्का जड़ दिया. मुक्का पड़ते ही महिला कार के दूसरी तरफ जा गिरी और हाथ जोड़कर माफी मांगने लगी.

द सन न्यूज के मुताबिक, यह घटना लंदन (London) के फॉरेस्ट गेट पर हुई. रेड लाइट पर सभी गाड़ियां रुकी हुईं थीं, तभी एक महिला कार की छत पर चढ़ गई और डांस करने लगी. महिला को ऐसा करते देख कार में बैठा शख्स गुस्से में बाहर आया और फिर उसने महिला को धक्का दे दिया. 

Advertisement

इस घटना का एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर सामने आया है. वीडियो के मुताबिक, एक महिला काले रंग की कार पर जोर-जोर से उछलते हुए अपने दोस्तों को इशारे कर रही है. तभी जिस कार की छत पर महिला डांस कर रही थी उसी में बैठा शख्स गुस्से में बाहर आता है और महिला के पैर में जोर का मुक्का जड़ देता है. अचानक हुए इस हमले में कार की छत पर महिला का बैलेंस बिगड़ जाता है और वो नीचे गिर पड़ती है.

महिला के नीचे गिरते ही शख्स फिर से उसकी तरफ बढ़ता है, लेकिन महिला हाथ जोड़कर माफी मांगती है. इसके बाद शख्स पीछे हट जाता है. वीडियो को लेकर सोशल मीडिया पर तरह-तरह के रिएक्शन आ रहे हैं. किसी यूजर का कहना है कि कार मालिक को मुक्का नहीं मारना चाहिए था. तो किसी ने कहा शख्स को पहले  महिला को चेतावनी देना चाहिए. वहीं, कुछ लोगों ने महिला की हरकत को भी गलत बताया.  

Advertisement

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement