
आज कल लोग रील बनाने के चक्कर में कभी मौत से खिलवाड़ कर रहे हैं तो कभी बेवकूफी से लाखों का नुकसान कर दे रहे हैं. हाल में एक लड़की ने भी कुछ ऐसा ही किया.
रेडिट पर शेयर किए गए वीडियो में @snowbunnyjelly नाम की टिकटॉक यूजर है जो पब्लिक में रील बनाने के लिए वहां खड़ी एक लेम्बोर्गिनी की छत पर डांस करने के लिए तैयार है. वह कार से सामने से दौड़कर विंडशील्ड पर पांव रखते हुए कार की छत पर चढ़ जाती है. विंडशील्ड पांव रखते ही पूरी तरह चटक चुकी है लेकिन लड़की उसे नजरअंदाज कर डांस स्टेप को पूरा करती है.
वीडियो के कैप्शन में लिखा है- 'लोग सिर्फ व्यूज और लाइक पाने के लिए ऐसा क्यों करते हैं?'. वीडियो की सटीक तारीख और जगह के बारे में नहीं है. पहले भी, टिकटॉक यूजर @snowbunnyjelly के रूप में पहचानी जाने वाली महिला ने कारों पर कीचड़ फेंकने, उनकी छतों पर कूदने और उन पर चमगादड़ फेंकने के कई वीडियो शूट किए हैं.
वीडियो के कमेंट में एक यूजर ने लिखा- इतनी महंगी लग्जरी कार का सत्यानाश कर दिया और बेफिक्र होकर डांस किए जा रही है. कई लोगों ने इतनी आसानी से शीशे के टूट जाने पर हैरानी जताई. कुछ लोगों ने ये भी कहा कि शायद ये पूरी तरह स्क्रिप्टेड है.
एक यूजर ने लिखा- लड़की ने इतनी महंगी कार का विंडशील्ड इस तरह तोड़ दिया है जैसे कुछ हुआ ही नहीं है.एक ने लिखा- इतनी बड़ी गड़बड़ करने के बाद कोई भी अक्लमंद रिकॉर्डिंग बंद कर देगा और नुकसान की भरपाई करेगा.ये तो अजीब है.