Advertisement

मटके पर पैर और सिर पर सिलेंडर, महिला का डरा देने वाला स्टंट VIDEO VIRAL

सोशल मीडिया पर इन दिनों एक डरा देने वाला वीडियो वायरल हो रहा है. इस वीडियो में एक महिला खतरनाक जोखिम के साथ सिर पर सिलेंडर लेकर डांस कर रही है. इसके आगे वह जो करती है वह और भी भयानक है.

फोटो- instagram@karagam_durga फोटो- instagram@karagam_durga
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 04 अक्टूबर 2023,
  • अपडेटेड 2:04 PM IST

सोशल मीडिया पर अक्सर ही कई वीडियो वायरल होते हैं. इनमें से कुछ हंसाते हैं, रुलाते हैं तो कुछ को देखकर गुस्सा भी आ जाता है. कई लोग इंटरनेट पर व्यूज और फॉलोअर्स बढ़ाने के लिए हद ही कर देते हैं.  हाल ही में एक महिला का वीडियो वायरल हो रहा है जो इतना ज्यादा हैरान करने वाला है कि उसे देखकर आप दांतों तले उंगली दबा लेंगे.

Advertisement

सिर पर सिलेंडर लेकर डांस

वायरल वीडियो में एक महिला जो कर रही है उसे सोचकर भी आपके रौंगटे खड़े हो जाएंगे. दरअसल वह अपने सिर पर सिलेंडर रखकर डांस करती नजर आ रही है. जी हां, अच्छा खासा भारी भरकम लोहे का गैस सिलेंडर. ये सुनने में भी असंभव सी बात लगती है लेकिन वीडियो में वह बहुत ही सहजता से ऐसा करती दिख रही है.  पहले वह सिलेंडर को सिर पर लेकर थिरक रही है और फिर अचानक उसी तरह स्टील के मटके पर खड़े होकर डांस करने लगती है.

एक टांग पर रूह कंपा देने वाला डांस

इतने के बाद भी मानो महिला का स्टंट से मन नहीं भरता और वह एक टांग पर सिर पर सिलेंडर लिए मटके पर एक टांग पर खड़ी होकर डांस करने लगती है. ये बिल्कुल रूह कंपा देने वाला है. @karagam_durga नाम की इंस्टाग्राम आईडी पर इसे शेयर किया गया तो लोग हैरान रह गए. लोग इसपर ढेरों कमेंट कर रहे हैं.

Advertisement

'ये जानलेवा है, बेवकूफी न करें'
 

एक यूजर ने कहा- ये महिला जितनी भी ट्रेन्ड हो, ये जानलेवा है और इस वीडियो को देखकर कोई बेवकूफी न करें, इससे दर्दनाक मौत हो सकती है. एक अन्य ने लिखा कि इस तरह के कंटेंट को सोशल मीडिया से तुरंत हटाया जाना चाहिए ये खतरा मोल लेने के लिए प्रेरित करता है.

पहले भी आए ऐसे मामले

सोशल मीडिया के लिए बेवकूफी करने का ये कोई पहला मामला नहीं है. बल्कि पहले भी ऐसे कई केस सामने आए हैं जिसमें रील्स बनाने के लिए स्टंट करने के कारण लोगों की जान चली गई. ट्रेन के आगे वीडियो बनाने के चलती भी लोगों की मौत हुई है. पुलिस की चेतावनियों का बावजूद लोग ऐसी बेवकूफी से बाज नहीं आ रहे.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement