Advertisement

'तुम्हारे एरिया में हूं, मिलोगे?' डेट के लिए लड़कों को चकमा देती है लड़की

ऑस्‍ट्रेलिया की रहने वाली युवती डेट पर जाने से पहले लड़कों की स्क्रीनिंग करती है. वह करीब 10 मिनट के लिए लड़कों से मिलती है और उसी दौरान तय कर लेती है कि आगे उसके साथ डेट पर जाना चाहिए या नहीं.

एमिली वेरनेम ऑस्‍ट्रेलिया की रहने वाली हैं (instagram.com/emilyvernem) एमिली वेरनेम ऑस्‍ट्रेलिया की रहने वाली हैं (instagram.com/emilyvernem)
aajtak.in
  • नई दिल्‍ली ,
  • 20 मार्च 2022,
  • अपडेटेड 2:38 PM IST
  • 10 मिनट में लड़कों को रिजेक्ट कर देती है लड़की
  • बहाना बनाकर मिलती है और फिर जल्दी खत्म कर देती है मीटिंग

बॉयफ्रेंड-गर्लफ्रेंड बनने से पहले लोग एक-दूसरे से मिलते हैं जिसे डेट पर जाना भी कहा जाता है. हालांकि, डेट पर जाने के बाद कई बार अहसास होता है कि दूसरा इंसान, आपकी तरह नहीं है और आप उसके साथ आगे डेट पर नहीं जाना चाहते. इस पूरी प्रक्रिया में समय भी बर्बाद होता है और इमोशनल तकलीफ भी कई बार महसूस होती है. एक युवती ने इसका समाधान निकाला है और वह पहली बार किसी लड़के संग डेट पर जाने से पहले 'स्क्रीनिंग' के लिए लड़कों से मिलती है.

Advertisement

इसके लिए एमिली वेरनेम नाम की युवती पहले तो लड़के के साथ डेट तय करती है और फिर किसी दिन उसे मैसेज करती है, 'मैं आज शाम तुम्हारे एरिया में हूं. मिलोगे?' इस तरह वह लड़कों को चकमा देकर, फर्स्ट ऑफिशियल डेट से पहले थोड़े समय के लिए मिलती है. एमिली बताती है कि कई बार वह 10 मिनट में ही कोई बहाना बनाकर अचानक तय हुई मुलाकात खत्म कर देती है. यानी 10 मिनट में ही उसे अहसास हो जाता है कि वह उस लड़के के साथ आगे डेट पर नहीं जा सकती. या कई बार लड़का ही 10 मिनट की मुलाकात के बाद उसे मैसेज कर देता है कि उसे नहीं लगता कि आगे डेट पर चलना चाहिए.

एमिली वेरनेम (Emily Vernem) ने एक वेबसाइट पर अपनी स्टोरी शेयर की है और उनकी कहानी सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है. एमिली डेट से पहले 'स्‍क्रीनिंग' करती हैं. जिसके तहत वह किसी भी शख्‍स को 30 मिनट से ज्‍यादा का समय नहीं देती हैं. एमिली मूलत: ऑस्‍ट्रेलिया की रहने वाली हैं. 

Advertisement

एमिली ने बताया कि वह बारी-बारी से लड़कों को मैसेज करती हैं और कहती हैं- मैं आज शाम में तुम्‍हारे ही इलाके में रहूंगी. इसके साथ ही वह शख्‍स से कॉफी पीने को लेकर भी पूछती हैं. 

एक डेट को याद करते हुए एमिली कहती हैं, ' हम दोनों एक कैफे में मिले थे. मैं उसकी तरफ आकृर्षित हो गई थी.' लेकिन पहले से तय प्‍लान के तहत वह 20 मिनट पहले ही निकल गई. जबकि एमिली खुद चाहती थी कि वह उसके साथ लंबे टाइम तक रहे.

एमिली ने आगे बताया कि इसके बाद उस लड़के का मैसेज आया और उसने कहा कि तुम्‍हारे साथ मेरा अच्‍छा समय बीता, लेकिन मुझे नहीं लगता है कि हम दोनों एक दूसरे के अनुकूल हैं. एमिली ने कहा कि ये अच्‍छा रहा कि उसके साथ मैंने ज्‍यादा टाइम खराब नहीं किया. 

फिर मिली एक और शख्‍स से 
इसके बाद एमिली ने एक और शख्‍स को मैसेज किया, उससे भी वह कैफे में मिलीं. लेकिन एमिली को ये शख्‍स पसंद नहीं आया. इसके बाद बातचीत में इस शख्‍स से कहा कि उन्‍हें कुछ रोजाना के जरूरी काम से जाना है. कुल मिलाकर, एमिली बहाना बनाकर कैफे से चली गईं. एमिली ने कहा कि प्री डेट स्‍क्रीनिंग ( pre-date screening) उनके लिए काम कर रही है.
 

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement