Advertisement

दिल्ली पुलिस की वैन बनी लेबर रूम, महिला ने दिया बच्ची को जन्म

रास्ते में पुलिसकर्मियों ने पाया कि महिला को तेज प्रसव पीड़ा हो रही है. इसके बाद महिला कांस्टेबल कोमल की मदद से महिला ने बच्ची को जन्म दिया.

प्रतीकात्मक फोटो. प्रतीकात्मक फोटो.
अभि‍षेक आनंद
  • नई दिल्ली,
  • 14 अगस्त 2018,
  • अपडेटेड 11:00 AM IST

दिल्ली पुलिस के पुलिस नियंत्रण कक्ष (पीसीआर) वाहन में हाल में एक महिला ने बच्ची को जन्म दिया. वाहन से महिला को उत्तरी दिल्ली के बुराड़ी इलाके में स्थित एक अस्पताल ले जाया जा रहा था जब उसका प्रसव हुआ.

12 अगस्त को बुराड़ी में खड़े एक पीसीआर वाहन को बुराड़ी के सत्या विहार से एक बीमार महिला के संबंध में कॉल आया. सहायक उपनिरीक्षक जितेंद्र और हेड कांस्टेबल महेंद्र घटनास्थल पर पहुंचे और वहां 22 साल की एक महिला को प्रसव पीड़ा में पाया. दोनों महिला को तत्काल वाहन से अस्पताल की तरफ ले गए.

Advertisement

डिलिवरी कराने जा रही महिला सैलाब में फंसी

रास्ते में पुलिसकर्मियों ने पाया कि महिला को तेज प्रसव पीड़ा हो रही है और वह बच्चे को जन्म देने के करीब है. उन्होंने आईएसबीटी में खड़े एक दूसरे पीसीआर वैन को सूचित किया जिसमें एक महिला कांस्टेबल थी.

पुलिस उपायुक्त (पीसीआर) एस डी मिश्रा ने बताया कि महिला कांस्टेबल कोमल की मदद से महिला ने बच्ची को जन्म दिया और बाद में उसे अरूणा आसफ अली अस्पताल में भर्ती कराया गया. महिला अब अच्छी हालत में है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement