Advertisement

'Final Destination' जैसी मौत होती, उड़ता आया 'स्विमिंग पूल' और कार में घुस गया

ऑस्ट्रेलिया के वरूना में बीते मंगलवार को महिला सड़क पर कार ड्राइव कर रही थी कि अचानक एक पोर्टेबल स्विमिंग पूल उड़ता हुआ आया और उसकी कार की विंड स्क्रीन से टकरा गया. अगर महिला बाल- बाल न बचती तो उसकी मौत बेहद दर्दनाक होती.

फोटो- यूट्यूब फोटो- यूट्यूब
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 14 दिसंबर 2023,
  • अपडेटेड 4:21 PM IST

कुछ दुर्घटनाएं ऐसी होती जिसमें बाल बाल बच जाने पर इंसान ये सोचकर शॉक में रहता है कि यहां अगर वह मरता तो मौत अधिक दर्दनाक होती. और दर्दनाक मौत की बात हो तो हॉलीवुड की फिल्म 'फाइनल डेस्टिनेशन' याद आती है. हाल में एक महिला के साथ जो हादसा हुआ वह 'फाइनल डेस्टिनेशन' जैसी मौत के काफी करीब था.

दरअसल,ऑस्ट्रेलिया के वरूना में बीते मंगलवार को महिला सड़क पर कार ड्राइव कर रही थी कि अचानक एक पोर्टेबल स्विमिंग पूल उड़ता हुआ आया और उसकी कार की विंड स्क्रीन से टकरा गया. इस पोर्टेबल स्विमिंग पूल को एक ट्रेलर पर ले जाया जा रहा था जब ये दुर्घटना हुई. हालांकि, चमत्कारिक रूप से किसी को भी बड़ी चोट नहीं आई

Advertisement
फोटो- youtube

पुलिस से बात करते हुए महिला को अपनी किस्मत पर विश्वास नहीं हो रहा था. उसने पुलिस को बताया कि वह स्विमिंग पूल से उसकी ओर उड़कर आया तो वह कार में नीचे छुप गई और जब उसने ऊपर देखा तो एक स्टील की छड़ थी जो उसके शरीर के आर पार हो सकती थी. वरूना पुलिस के सार्जेंट कीथ टार्वर ने कहा, ये लोहे की छड़ बिलकुल वहां घुसी जहां उसका चेहरा होता.

पर्थ नाउ द्वारा साझा की गई तस्वीरों से पता चलता है कि यह घटना लगभग फाइनल डेस्टिनेशन 2 के लॉग सीन की याद दिलाती है, जहां एक मल्टी-कार लॉगिंग दुर्घटना में पूरी कास्ट बेरहमी से मार दी जाती है। लेकिन, फिल्म से थोड़ा अलग, दुर्घटना में शामिल दस ड्राइवरों में से केवल दो को अस्पताल ले जाया गया और दो का घटनास्थल पर पैरामेडिक्स द्वारा देखा गया.

Advertisement


 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement