Advertisement

टॉयलेट पेपर के चलते Break- Up, महिला ने कहा- बॉयफ्रेंड की बात सुनकर हैरान थी

फ्लोरिडा की एक महिला ने बताया कि 'एक दिन मैं अपने एक्स बॉयफ्रेंड के घर पर थी और बाशरूम यूज करने के लिए गई. मैंने देखा कि वहां टॉयलेट पेपर खत्म हो चुका है. इसके बाद जो कुछ हुआ उससे वह हैरान रह गई.

सांकेतिक तस्वीर (फोटो- Pexels) सांकेतिक तस्वीर (फोटो- Pexels)
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 19 दिसंबर 2023,
  • अपडेटेड 2:18 PM IST

एक महिला ने टिकटॉक पर जब लोगों को अपने बॉयफ्रेंड से ब्रेकअप का किस्सा सुनाया तो वह हैरान रह गए. फ्लोरिडा के टम्पा की रहने वाली Alexandra Maria Clara ने बताया कि कैसे सिर्फ टॉयलेट पेपर रोल के चलते उसने अपने बॉयफ्रेंड से सालों पुराना रिश्ता तोड़ दिया और उसे इस बात का जरा भी अफसोस नहीं है.

न्यूयॉर्क पोस्ट की खबर के अनुसार मारिया ने बताया कि 'एक दिन मैं अपने एक्स बॉयफ्रेंड के घर पर थी और बाशरूम यूज करने के लिए गई. मैंने देखा कि वहां टॉयलेट पेपर खत्म हो चुका है. उसने बाहर निकलकर बॉयफ्रेंड से कहा- अंदर टॉयलेट पेपर नहीं है. इसपर उसने कहा - 'ओह सॉरी'.  मारिया ने कहा- 'मैंने भी सोचा चलो कोई बात नहीं और क्योंकि मैं अपने पर्स में कुछ टिशूज रखती हूं तो काम चल गया. और मैंने उससे कहा - सुपरमार्केट जाकर जरूर ले आना. उसने भी जवाब दिया- ठीक है याद दिलाने के लिए थैंक्यू.'
 
वहीं, जब एक सप्ताह बाद मारिया फिर से रुकने के लिए उसके घर आई तो उसने देखा कि बाथरूम में अभी तक टॉयलेट पेपर नहीं लाया गया था. जब उसने बॉयफ्रेंड से इसपर सवाल किया तो उसने कहा- भूल गया था. मारिया ने बताया कि इसके बाद हम साथ में सुपरमार्केट गए तो वह स्नैक्स लेने में बिजी हो गया. मैंने कहा- इधर आओ और टॉयलेट रोल खरीद लो. इसके बाद उसके जवाब ने मुझे हिला दिया. उसने कहा- मुझे नहीं खरीदना. मैंने पूछा क्यों? तो जवाब मिला कि मैं उसे यूज ही नहीं करता. मैंने पूछा तो? उसने कहा - मैं वेट वाइप्स यूज करता हूं.

Advertisement

मारिया ने बताया कि इसके बाद मैं जब भी उसके घर जाती तो वाशरूम जाने से पहले अपनी कार की चाबी लेकर टॉयलेट पेपर लेने जाती थी. वो इस चीज का मजाक उड़ाने लगा तो मुझे अहसास हुआ कि हमारा रिश्ता बहुत ही निचले स्तर पर पहुंच गया है. मैंने इस रिश्ते को तोड़ने का फैसला किया और हम अलग हो गए. 

टिकटॉक पर मारिया के इस वीडियो पर लोगों के ढेरों कमेंट आए. एक ने कहा कि - इतनी सी बात कर रिश्ता तोड़ना गलत है. वहीं एक महिला ने लिखा- मैं तुम्हारी जगह होती तो उसी दिन रिश्ता तोड़ देती जब उसने बताया था कि वह टॉयलेट पेपर यूज नहीं करता. 
 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement