Advertisement

2 अंगुलियों के वीडियो बनाकर महीने के 1 लाख रुपये कमा रही ये महिला!

एक महिला का पैसे कमाने का अंदाज सबसे जुदा है. 38 साल की ये महिला अपने अंगूठे मोड़ने की विचित्र ट्रिक से मोटी कमाई कर रही है.

अंगूठे मोड़ने की कला की वजह से फेमस हैं Allie Rae (फोटो- Insta) अंगूठे मोड़ने की कला की वजह से फेमस हैं Allie Rae (फोटो- Insta)
aajtak.in
  • नई दिल्ली ,
  • 04 जुलाई 2022,
  • अपडेटेड 12:11 PM IST
  • सोशल मीडिया पर हुई फेमस
  • वीडियो के बदले फैन्स देते हैं पैसे

पैसे कमाने के लिए कोई जॉब करता है तो कोई बिजनेस. लेकिन एक महिला का पैसे कमाने का अंदाज सबसे जुदा है. 38 साल की ये महिला अपने अंगूठे मोड़ने की ट्रिक से मोटी कमाई कर रही है. महिला के दोनों थंब फिंगर काफी फ्लेक्सिबल हैं, इसकी वजह से महिला सोशल मीडिया पर काफी फेमस हो चुकी है.
  
इनका नाम ऐली राय (Allie Rae) है. ऐली ने बताया कि उनका अंगूठा काफी फ्लेक्सिबल है. वह इसे किसी अन्य की तुलना में ज्यादा मोड़ सकती है. वो अंगूठा मोड़ने की अनोखी ट्रिक के फोटोज और वीडियोज सोशल मीडिया पर शेयर करती हैं, जिसके चलते वो टिकटॉक स्टार बन चुकी हैं. 

Advertisement

इतना ही नहीं सोशल मीडिया पर अपने इस अनोखे टैलेंट की वजह से ऐली हर महीने 10 लाख रुपये भी कमा रही हैं.

nytpost.com की रिपोर्ट के मुताबिक, ऐली पहले नर्स की जॉब करती थीं. लेकिन एडल्ट साइट पर काम करने की वजह से उन्हें 2021 में नर्स की नौकरी से निकाल दिया गया. बाद में उन्होंने जॉब छोड़कर सोशल मीडिया को ही अपना फुलटाइम करियर बना लिया. जहां देखते ही देखते अंगूठे मोड़ने की कला ने उन्हें फेमस कर दिया और वो टिकटॉक पर छा गईं.

ऐली के थंब की एक तस्वीर

बकौल ऐली उनके अंगूठे के वीडियो और फोटो को कई लोग खरीदते हैं, जिनसे उन्हें मोटी कमाई होती है. कभी वो अंगूठे से गाड़ी की स्टेयरिंग पकड़े नजर आती हैं, तो कभी ड्राइविंग करते.  
  
लाखों में है इनकम

अमेरिका के फ्लोरिडा में रहने वाली एली 3 बच्चों की मां हैं. उन्होंने बताया कि पहले महीने में उनकी इनकम लाख रुपये थी, जो साल भर में ही बढ़कर 10 लाख रुपये तक पहुंच गई. उनका कहना है- ये काफी अजीब चीज है, मगर मुझे फनी लगता है.

Advertisement

ऐली ने बताया कि एक दिन उन्हें इंस्टाग्राम पर अनजान व्यक्ति का मैसेज आया. मैसेज में उस व्यक्ति ने उनके अंगूठे की तारीफ करते हुए कहा कि उसे उनका मुड़ा हुआ अंगूठा काफी ज्यादा पसंद है.

इसी तरह कई लोगों ने उनके अंगूठे की तरीफ की. कुछ लोग ऐली से अजीब डिमांड भी करते हैं. एक शख्स ने ऐली से उनके दांत मांग लिए थे. उसने इसके लिए 20,000 डॉलर की पेशकश भी की थी. लेकिन ऐली ने मना कर दिया.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement