Advertisement

महिला ने Scam करने के लिए 17 बार किया गर्भवती होने का नाटक, ऐसे सामने आया सच

ये महिला फर्जी प्रेगनेंसी के कारण सरकारी वित्तीय सहायता का फायदा तो उठा ही रही थी, साथ ही दफ्तर से भी बार बार लंबी छुट्टी ले लेती थी. वो साल 2000 से इस नाटक को कर रही है. यानी महिला को ऐसा करते हुए 24 साल हो गए हैं.

महिला ने फर्जी प्रेग्नेंसी का नाटक कर खूब पैसा जमा किया (प्रतीकात्मक तस्वीर- Pexels) महिला ने फर्जी प्रेग्नेंसी का नाटक कर खूब पैसा जमा किया (प्रतीकात्मक तस्वीर- Pexels)
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 20 फरवरी 2024,
  • अपडेटेड 11:27 AM IST

एक महिला ने स्कैम करने के लिए 17 बार गर्भवती होने का नाटक किया. वो अपने कपड़ों में तकिया लगाकर घूमा करती थी. अब उसे जेल हो गई है. उसने 98 लाख रुपये की धोखाधड़ी की है. ये पैसे बच्चों के लिए वित्तीय मदद के तौर पर सरकार की तरफ से मिलते थे. महिला की पहचान 50 साल की बारबरा आयोले के तौर पर हुई है. वो अपनी फर्जी प्रेगनेंसी के कारण सरकारी वित्तीय सहायता का फायदा तो उठा ही रही थी, साथ ही दफ्तर से भी बार बार लंबी छुट्टी ले लेती थी. वो साल 2000 से इस नाटक को कर रही है. यानी महिला को ऐसा करते हुए 24 साल हो गए हैं.

Advertisement

डेली स्टार की रिपोर्ट के अनुसार, जब बारबरा से इस बारे में पूछा गया तो उसने कहा कि केवल 5 प्रेगनेंसी ही सफल हुई हैं और 12 बार गर्भपात हुआ है.  उसने कहा कि वो आखिरी बार बीते साल दिसंबर में गर्भवती हुई थी. इस पर पुलिस ने कहा कि वो झूठ बोल रही है. पुलिस की इन पूरे 9 महीने के दौरान उस पर नजर थी. अभियोजकों ने कहा कि धोखाधड़ी को अंजाम देने के लिए फर्जी दस्तावेजों के साथ इटली की राजधानी में एक क्लिनिक से जन्म प्रमाण पत्र चुराए गए थे. बारबरा पर आरोप है कि वो अपने टॉप में तकिया लगा लेती थी, ताकि लोगों को लगे कि वो गर्भवती है. 

उसके 55 साल के पार्टनर डेविड पिजिनाटो ने कथित तौर पर पुलिस से पूछताछ के दौरान कहा है कि उसे अच्छी तरह से पता था कि बारबरा कभी असल में गर्भवती नहीं हुई. हालांकि इस धोखाधड़ी के मामले में डेविड के शामिल होने की भी आशंका है. ऐसे में पुलिस उससे दोबारा पूछताछ कर सकती है. उससे जेल में कम समय तक रखने के बदले अधिक बातें उगलवाई जाएंगी. उसका कहना है, 'वो (फर्जी) सर्टिफिकेट बनवाकर स्थानीय स्वास्थ्य प्राधिकरण के पास ले जाती थी.' बराबरा को डेढ़ साल की सजा हुई है.

Advertisement

वो अदालत में पेश नहीं हुई थी. हालांकि उसके वकील ने सुनवाई के दौरान दो सर्टिफिकेट पेश किए, जिसमें उसकी सेहत खराब होने की बात कही गई है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement