Advertisement

वेटर पर आया सिंगल महिला का दिल, कर दिया प्रपोज!

इस महिला ने वैलेंटाइन डे पर अपनी प्रेम कहानी दुनिया को बताई. उसने कहा है कि उसे वेटर से प्यार हो गया था. वह एक रेस्त्रां में गई थी. दोनों कुछ समय साथ भी रहे. फिर वह कुछ दिन बाद दोबारा रेस्त्रां आई और इस बार वेटर को प्रपोज कर दिया.

महिला ने वेटर को किया प्रपोज (प्रतीकात्मक तस्वीर- पिक्सल) महिला ने वेटर को किया प्रपोज (प्रतीकात्मक तस्वीर- पिक्सल)
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 17 फरवरी 2023,
  • अपडेटेड 1:09 PM IST

ये कहानी एक ऐसी महिला की है, जो रेस्त्रां में खाने के लिए गई थी लेकिन वेटर को दिल दे बैठी. बस यहीं से इनकी लव स्टोरी की शुरुआत हो गई. ये कहानी इतनी लंबी चली कि आज दोनों पति-पत्नी हैं.

ट्रेसी बारबीरो और उनके पति एंटोनियो की मुलाकात एक रेस्त्रां में हुई थी. दोनों जब मिले तो इन्हें एक दूसरे की भाषा तक नहीं आती थी. हालांकि भाषा की दीवार भी इनके प्यार को नहीं रोक सकी. इंग्लैंड की रहने वाली ट्रेसी उस वक्त स्पेन में थीं, जब उन्हें एंटोनियो मिले. वह कहती हैं, 'वो मुश्किल से अंग्रेजी बोल पा रहे थे और मुझे स्पैनिश नहीं आती थी, लेकिन हम फिर भी जुड़ गए.'
  
डेली स्टार की रिपोर्ट के अनुसार, ट्रेसी ने बताया कि कहानी की शुरुआत तब हुई, जब वह एक रेस्त्रां में गई थीं. वहां उन्हें वेटर से कुछ लगाव महसूस हुआ, दोनों ने एक हफ्ता साथ बिताया, लेकिन वहां से जाते वक्त ट्रेसी को दुख हुआ. वेटर को अलविदा कहने के बाद उनका दिल टूट गया, उन्हें लगा कि वह उसे कभी दोबारा नहीं देख पाएंगी, लेकिन वह नहीं चाहती थीं कि ऐसा हो.

Advertisement

ट्रेसी ने बड़ा रिस्क लिया और कुछ दिन बाद दोबारा उसी रेस्त्रां में आईं और वेटर से अपने दिल की बात बोल दी. ट्रेसी का कहना है, 'जब मैं रेस्त्रां में आई, तो वह मेरी तरफ दौड़ते हुए आए और मुझे गले से लगा लिया. हमने एक और हफ्ता साथ में बिताया.' 

ब्रिटेन आए गए थे एंटोनियो

वह कहती हैं, 'जब मैं ब्रिटेन लौटी, तो भी हम कॉन्टैक्ट में रहे और उन्होंने वहां आने का प्लान बनाया. वह 2 नवंबर, 2001 में आए थे और फिर कभी नहीं गए.' दोनों ने इसके तीन साल बाद ही शादी कर ली. तभी से वह एक दूसरे के साथ हैं. ट्रेसी कहती हैं, 'इससे पता चलता है कि चांस लेना कभी-कभी काम कर जाता है.' ट्रेसी ने अपनी लव स्टोरी वैलेंटाइन डे के दिन दुनिया को बताई.

Advertisement

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement