Advertisement

30 साल छोटे किसान से महिला को हुआ प्यार, 14000 KM दूर जाकर की शादी!

प्‍यार जब हो जाए तो उसमें उम्र का अंतर नहीं देखा जाता है, अमेरिका की रहने वाली महिला को तंजानिया के रहने वाले आदिवासी समुदाय के शख्‍स से प्‍यार हो गया. महिला शादी के बाद अब तंजानिया में ही रह रही है. इस महिला की पहली शादी से एक बेटी भी है. कपल की कहानी काफी चर्चा में है.

उम्र के अंतर होने के कारण कपल काफी चर्चा में है (Credit: Deborah Babu ) उम्र के अंतर होने के कारण कपल काफी चर्चा में है (Credit: Deborah Babu )
aajtak.in
  • नई दिल्‍ली ,
  • 23 अक्टूबर 2022,
  • अपडेटेड 11:49 AM IST

कपल में आपस में 30 साल उम्र का अंतर था, इसके बावजूद महिला आदिवासी समुदाय से ताल्‍लुक रखने वाले युवक से प्‍यार कर बैठी. युवक के प्‍यार में पागल महिला उससे मिलने के लिए 14 हजार किलोमीटर दूर चली गई. महिला अमेरिका की रहने वाली है. दोनों की लव स्‍टोरी काफी चर्चा में हैं.

देबोराह बाबू की उम्र 60 साल है, उन्‍होंने कभी भी इस बात की उम्‍मीद नहीं की थी कि वह 30 साल के सैटॉय बाबू से प्‍यार कर बैठेंगी. बाद में देबोराह और सैटॉय विवाह के बंधन में भी बंध गए. 

Advertisement

पहले से शादीशुदा देबोराह अपनी बेटी रॉयस के साथ अक्‍टूबर 2017 में कैलिफोर्निया (अमेरिका) से तंजानिया14000 किलोमीटर दूर मिलने गई थीं.

देबोराह के आदिवासी पति मसाई जनजाति से संबंध रखते हैं. देबोराह ने बताया कि उन्‍हें कभी भी इस बात की उम्‍मीद नहीं थी कि उम्र में छोटे शख्‍स से प्‍यार कर बैठेंगी. 2017 में जब वह तंजानिया गई थीं तो उनकी बेटी रॉयस की उम्र 30 साल थी. 

शादी होने के बाद कपल अब उबेना (तंजानिया) में ही रह रहा है. 2018 में कपल ने मसाई तरीके से पारंपरिक विवाह करने के बाद जुलाई 2022 में कानूनी तौर पर शादी की. 

देबोराह रिटायर्ड पुलिस अधिकारी हैं. देबोराह ने उम्र में छोटे पति की जमकर तारीफ की. उन्‍होंने कहा कि कम उम्र होने के बावजूद इतनी केयर करने वाला शख्‍स उनका पति बनेगा, इस बारे में उन्‍होंने कभी भी कल्‍पना नहीं की थी. देबोराह ने यह भी बताया कि तंजानिया में रहकर जिंदगी थोड़ी अलग है, लेकिन वह काफी खुश हैं. 

Advertisement

सैटॉय पेशे से पशुपालक हैं. उन्‍होंने कहा कि जब मैंने पहली बार देबोराह को देखा तो ऐसा लगा कि एक परी उनके सामने है. वह मेरे दिल में बस चुकी थीं. सेटॉय ने कहा कि उनके साथ शादी करना काफी गर्व की बात है. 

'उम्र महज एक नंबर है' 
सेटॉय ने कहा कि प्‍यार में उम्र का अंतर होना कोई बड़ी बात नहीं है. इससे प्‍यार पर कोई फर्क नहीं पड़ता है. देबरोह की सेटॉय से मुलाकात तब हुई थी, जब वह अपनी बेटी के साथ छुट्टियां मनाने के लिए गई हुई थीं. देबोराह ने कहा कि अब वह जितना खुश हैं, इससे ज्‍यादा खुश वह कभी और नहीं थीं. 


 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement