Advertisement

लगा बेहोश हो जाऊंगी... अचानक पता चला महिला के गर्भ में हैं 4 बच्चे!

जब डॉक्टर ने जांच कर महिला को बताया कि उसके पेट में एक दो नहीं बल्कि चार बच्चे पल रहे हैं तो महिला हैरान रह गई.

महिला के पेट में पल रहे चार बच्चे (Pic- GoFundMe) महिला के पेट में पल रहे चार बच्चे (Pic- GoFundMe)
aajtak.in
  • नई दिल्ली ,
  • 04 जुलाई 2022,
  • अपडेटेड 2:52 PM IST
  • प्रेग्नेंसी की समस्या से जूझ रही थी महिला
  • जांच में पता चला 4 बच्चों को देनी वाली है जन्म

प्रेग्नेंसी की समस्या से जूझ रही एक महिला ने खुलासा किया कि वह अब एक साथ 4 बच्चों को जन्म देनी वाली है. उसे ये बात तब पता चली जब वो अपने बॉयफ्रेंड के साथ चेक-अप के लिए डॉक्टर के पास गई थी.

अमेरिका में रहने वाली 35 साल की इस महिला का नाम एश्ले नेस (Ashley Ness) है. एश्ले इसी साल फरवरी में अपने 47 साल के बॉयफ्रेंड वैल के साथ डॉक्टर के पास चेक-अप के लिए गई थीं, जहां अल्ट्रासाउंड के बाद उन्हें पता चला कि वो प्रेग्नेंट हैं.

Advertisement

जब डॉक्टर ने बताया कि उनके पेट में एक दो नहीं बल्कि चार बच्चे पल रहे हैं तो एश्ले हैरान रह गईं. अल्ट्रासाउंड करने वाली नर्स भी ये देखकर चौंक गई. एश्ले के गर्भ में दो लड़के हैं और दो लड़कियां पल रही हैं.  

महिला प्रेग्नेंसी की समस्या से जूझ रही थी

Good Morning America न्यूज से बात करते हुए एश्ले ने कहा कि वो प्रेग्नेंसी की समस्या से जूझ रही थीं. उन्हें कई बार मिसकैरेज हो चुका था. ऐसे में जब पता चला कि 4 बच्चों की मां बनने वाली हूं तो खुशी का ठिकाना नहीं रहा. 

एश्ले कहती हैं कि जब नर्स चेक-अप कर रही थीं तो उसने बताया कि मेरे गर्भ में जुड़वां बच्चे हैं. लेकिन थोड़ी ही देर में वह हैरान होते हुए बोलीं कि जुड़वां नहीं, 4 बच्चे हैं. ये सुनकर एश्ले भी चौंक गईं. उन्होंने कहा कि जब इस खबर की पुष्टि हुई तो ऐसा लग रहा था कि मैं बेहोश होने वाली हूं.

Advertisement

'डेली स्टार' की रिपोर्ट के मुताबिक, एश्ले अक्टूबर में बच्चों को जन्म देंगी. इसके लिए वो डॉक्टर्स के संपर्क में हैं, क्योंकि चार बच्चों को एकसाथ जन्म देने में जोखिम भी है.

वहीं, इलाज के खर्च के लिए एश्ले की दोस्त लीसा पॉटर ने फंड जुटाने के लिए GoFundMe पेज बनाया हुआ है. जिसके जरिए उन्होंने अबतक करीब 7 लाख रुपये जुटा लिए हैं. दरअसल, एश्ले हेयर ड्रेसर का काम करती हैं और उनके बॉयफ्रेंड मैकेनिक हैं. उनकी आर्थिक स्थिति बहुत अच्छी नहीं है. इसलिए अस्पताल का खर्च उठाने के लिए वो फंड जुटा रहे हैं. 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement