Advertisement

Shark ने मुंह में भर लिया पैर तो महिला ने कर दी लात-मुक्के की बौछार! फिर हुआ ये

Shark Attack On Woman: समुंदर किनारे तैराकी करने गई एक 42 साल की महिला पर खतरनाक शार्क ने अटैक कर दिया. महिला ने भी डटकर उसका मुकाबला किया.

Shark की सांकेतिक फोटो Shark की सांकेतिक फोटो
aajtak.in
  • नई दिल्ली ,
  • 19 फरवरी 2022,
  • अपडेटेड 6:00 PM IST
  • शार्क ने किया महिला पर हमला
  • महिला ने किया जमकर मुकाबला

समंदर में तैराकी करने गई एक महिला पर खतरनाक शार्क (Shark Attack On Woman) ने अटैक कर दिया. शार्क ने महिला के पैर को अपने जबड़े में जकड़ लिया. लेकिन महिला ने बेहद बहादुरी का परिचय दिया और हैरतअंगेज तरीके से शार्क से पीछा छुड़ाने में कामयाब रही. खुद महिला ने ये कहानी बयां की है, जिसे सुनकर हर कोई दंग रह जा रहा है. आइए जानते हैं पूरा मामला.. 

Advertisement

दरअसल, ये घटना अमेरिका के फ्लोरिडा (Florida, US) में हुई. जहां 42 साल की हीदर वेस्ट (Heather West) दोस्तों संग समंदर में Snorkelling के लिए गई थीं. 'डेली मेल' के मुताबिक, लेकिन जैसे ही वो गहरे पानी में गईं, छह फुट की लेमन शार्क (Lemon Shark) ने उनके एक पैर को अपने जबड़े में भर लिया. उन्होंने बचने की खूब कोशिश की, लेकिन कामयाब ना हो सकीं. 

मुक्का मारकर शार्क से मुकाबला किया!

ऐसे में जान बचाने के लिए हीदर वेस्ट ने हाथ-पैर मारना शुरू कर दिया. उनका दाहिना पैर शार्क के मुंह में था. वेस्ट का कहना है कि उन्होंने Shark के सिर में बार-बार मुक्का मारकर उसका मुकाबला किया और अंत में उसके चंगुल से आजाद भी हुई. 

Photo: Heather West

हीदर वेस्ट ने कहा- 'जब हम पानी के अंदर गए तो सब कुछ ठीक था, लेकिन कुछ देर बाद तेज हलचल शुरू हुई. मुझे एक अजीब सा अहसास हुआ कि कुछ गड़बड़ है. तभी मेरे एक पैर में तेज दर्द हुआ. असल में उसपर  शार्क ने हमला कर दिया था. मैंने पलटकर देखा तो सच में एक शार्क थी. फौरन मैंने उसके मुंह पर दूसरा लात मारना शुरू कर दिया. हाथ से मुक्के भी बरसाए. मैंने उसके चेहरे पर बार-बार मुक्का मारा, जितना संभव हो सके, और लगभग 30 सेकंड के बाद आखिरकार शार्क ने मेरे पैर को छोड़ दिया.'

Advertisement

हालांकि, इस हमले में हीदर वेस्ट का पैर बुरी तरह जख्मी हो गया. डॉक्टरी सलाह पर अभी वो आराम कर ही हैं. फिलहाल, वो खतरे से बाहर हैं. उनकी ये कहानी खूब सुर्खियां बटोर रही है. 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement