Advertisement

बाजार से लाई थी पालक, पैकेट खोलते ही निकली चीख, बोली- अगर ये पक जाता तो...

एक महिला बाजार से पालक खरीदकर घर आई और जब उसने पैकेट खोलकर देखा तो उसके पांव तले जमीन खिसक गई. दरअसल इस पैकेट के अंदर एक जिंदा जीव था.

पालक में निकला जिंदा जीव पालक में निकला जिंदा जीव
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 13 अगस्त 2023,
  • अपडेटेड 10:29 AM IST

कई बार बाजार से पैक्ड फूड या कोई सामान खरीदने पर उसमें अनचाही चीजें आ जाता हैं तो लोग दुकानदार पर भड़क जाते हैं. जैसे दाल में कंकड़ या सड़े हुए फल. लेकिन जब हाल में एक महिला ने दुकान से सील पैक्ड पालक खरीदा तो उसके अंदर उसे ऐसी चीज मिली कि उसके होश ही उड़ गए. 

घटना मिशीगन की है. यहां की एंबर वॉरिक ने बाजार से ऑर्गेनिक पालक खरीदा और घर ले आई. उन्होंने बताया कि जब मेरी बेटी ने घर में रखा पालक देखा तो वह चीख पड़ी.  मैं दौड़कर गई तो देखा कि पालक के सील पैक के अंदर पालक के साथ एक जिंदा मेंढक भी था. 

Advertisement

वॉरिक ने कहा शुक्र है कि ये मेंढक पकाए जाने से पहले हमने देख लिया. मैं मेंढ़क नहीं खाना चाहती थी. वॉरिक पैकेट को लेकर गुस्से में स्टोर पर पहुंची और स्टोर ने माफी मांगकर पैसे वापस कर दिए. स्टोर ने कहा हमने मेंढक को बाहर छोड़ दिया है. उन्होंने कहा - ये प्रोडक्ट खेतों से हमारे स्टोर में भेजे जाते हैं और इस तरह की गलती वहीं से हुई है.

वहीं अर्थबाउंड फार्म्स की मूल कंपनी टेलर फार्म्स ने कहा कि मामले की जांच शुरू कर दी गई है. कंपनी ने एक बयान में कहा, "हम खेद व्यक्त करने के लिए अपने ग्राहक  से सीधे संपर्क में हैं." "खाद्य सुरक्षा और उपभोक्ता अनुभव हमारे लिए सर्वोच्च प्राथमिकताएं हैं और हम देख रहे हैं कि यह कैसे हुआ और भविष्य में इसे कैसे रोका जा सकता है."

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement