Advertisement

महिला ने ऑर्डर किया चिकन विंग्स, डिब्बा खोला तो निकला मुर्गे का पूरा सिर

ब्रिटनी पॉलहैमस नाम की महिला ने इस घटना को लेकर बताया कि उन्होंने पेनसिल्वेनिया के विलियम्सपोर्ट में ओल्ड स्कूल पिज्जा से चिकन विंग्स ऑर्डर किया था.

डब्बे से निकला मुर्गे का पूरा सिर डब्बे से निकला मुर्गे का पूरा सिर
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 30 अक्टूबर 2021,
  • अपडेटेड 12:36 AM IST
  • महिला ने ऑर्डर किया चिकन विंग्स, डिब्बे से निकला मुर्गे का सिर
  • महिला देखकर डरी, रेस्टोरेंट ने पैसे वापस करने की पेशकश की

एक महिला उस वक्त चौंक गई जब उसे रेस्टोरेंट में परोसे गए चिकन में मुर्गे का पूरा सिर दे दिया गया. महिला मुर्गे के सिर को देखकर बुरी तरह डर गई. महिला ने बताया था कि उसने चिकन विंग्स ऑर्डर किया था लेकिन उसमें मुर्गे का सिर ही परोस दिया गया जो फ्राई किया गया था.

ब्रिटनी पॉलहैमस नाम की महिला ने इस घटना को लेकर बताया कि उन्होंने पेनसिल्वेनिया के विलियम्सपोर्ट में ओल्ड स्कूल पिज्जा से चिकन विंग्स ऑर्डर किया था. 

Advertisement

महिला ने टुडे फ़ूड को बताया, "मैंने एक पीस उठाया और वो ठीक था. मैंने जैसे ही दूसरा चिकन विंग्स उठाया उसके आकार को देखकर चौंक गई क्योंकि उसका आकार अजीब था,"

महिला प्लेट में मुर्गे के पूरे सिर को देखकर डर गई और प्लेट की कुछ तस्वीरें लीं और उन्हें ऑनलाइन पोस्ट कर दिया. महिला ने कहा, "मुझे इसे पोस्ट करना पड़ा क्योंकि यह हर दिन जैसा नहीं था. आप अपना विंग कंटेनर खोलें और उसमें चिकन विंग्स की जगह  चिकन का सिर मिले तो ये चौंकने वाली बात है.

महिला ने कहा. "मैंने कभी भी कंटेनर खोलने के बाद उसमें चिकन का सिर मिलेगा इसकी कल्पना नहीं की थी.  उसने ओल्ड स्कूल पिज्जा से संपर्क किया और इस घटना के बार में बताया.

पॉल हैमस के मुताबिक रेस्टोरेंट ने उन्हें पैसे वापस करने की पेशकश की और उसे सिर वापस भेजने के लिए कहा ताकि वे यह पता लगा सकें कि यह गलती कब और कैसे हुई.

Advertisement

ये भी पढ़ें:

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement