Advertisement

21 साल पहले खोई थी कीमती चीज, टॉयलेट में पाकर रोने लगी महिला!

21 साल पहले खोई हुई चीज मिलने के बाद महिला रोने लगी. उसने बताया कि हमने घर का कोना-कोना छान मारा था लेकिन वो कहीं नहीं मिली थी. ऐसे में सालों बाद जब खबर लगी तो खुशी का ठिकाना नहीं रहा. महिला ने उसे अपनी शादी का बेहद खास तोहफा बताया है.

21 साल पहले खोई चीज टॉयलेट में मिली (सांकेतिक फोटो- गेटी) 21 साल पहले खोई चीज टॉयलेट में मिली (सांकेतिक फोटो- गेटी)
aajtak.in
  • नई दिल्ली ,
  • 29 दिसंबर 2022,
  • अपडेटेड 3:43 PM IST

21 साल बाद एक महिला को अपनी खोई हुई कीमती चीज मिली तो उनकी खुशी का ठिकाना नहीं रहा. महिला की आंखों में तो आंसू आ गए. दिलचस्प बात यह है कि ये चीज उनके टॉयलेट में ही पड़ी हुई थी. इसे वो सालों से खोज रहे थे. लेकिन उन्हें सफलता नहीं मिली थी. 

NYPost के मुताबिक, मामला अमेरिका के फ्लोरिडा का है, जहां शादी से ठीक पहले शाइना डे नाम की महिला की हीरे की अंगूठी कहीं गुम हो गई थी. उन्होंने लाख कोशिश की लेकिन अंगूठी कहीं नहीं मिली. शाइना को आशंका थी कि वो टॉयलेट के फ्लश में बह गई होगी. इसलिए कुछ समय बाद उन्होंने इसकी खोज बंद कर दी.

Advertisement

लेकिन 21 साल बाद अब शाइना को उनकी खोई हुई अंगूठी मिल गई है. ये उनकी इंगेजमेंट की रिंग थी जो शादी से ठीक पहले गुम हो गई थी. हाल ही में अंगूठी शाइना के घर के टॉयलेट में मिली. ये बात जानकर वो हैरान रह गईं. इस रिंग से उनकी यादें जुड़ी हुई थीं. यह काफी महंगी भी थी.

21 साल बाद ऐसे मिली हीरे की अंगूठी 

दरअसल, शाइना की सास रेनी टॉयलेट सीट बदलवा रही थीं. तभी उन्हें हीरे की रिंग मिल गई. इसे उन्होंने क्रिसमस पर शाइना को दिखाया तो वो चौंक गईं. शाइना और उनके पति अपनी इंगेजमेंट रिंग देखकर भावुक हो गए. 

शाइना ने कहा कि हमने सेप्टिक टैंक से लेकर घर का हर कोना खोज मारा था लेकिन अंगूठी कहीं नहीं मिली. लेकिन ये टॉयलेट में ही मौजूद होगी इसका अंदाजा नहीं था. अंगूठी पाकर शाइना की आंखों में आंसू आ गए. 

Advertisement

TOPICS:
Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement