Advertisement

डॉक्‍टर बोले- कभी मां नहीं बन पाओगी, महिला ने दिया 8 बच्‍चों को जन्‍म!

कभी डॉक्‍टरों ने महिला से कहा था, अब वह कभी मां नहीं बन पाएगी. लेकिन, इसके बाद महिला ने 7 और बच्‍चों को जन्‍म दिया.

लीह विलियम्‍स अपने परिवार के साथ (Credit: Leah Williams ) लीह विलियम्‍स अपने परिवार के साथ (Credit: Leah Williams )
aajtak.in
  • नई दिल्‍ली ,
  • 18 मई 2022,
  • अपडेटेड 5:40 PM IST
  • ईटिंग डिस्‍ऑर्डर एनॉरेक्सिया से ग्रस्‍त थी महिला
  • महिला का सबसे कम उम्र का बच्‍चा 4 माह का

एक महिला से डॉक्‍टरों ने कहा था कि अब वह कभी मां नहीं बन पाएगी, इसके बाद इस महिला ने 7 बच्‍चों को जन्‍म दिया. महिला के अब कुल 8 बच्चे हैं. महिला ईटिंग डिस्‍ऑर्डर एनॉरेक्सिया (Anorexia) से ग्रस्‍त थीं. एनॉरेक्सिया से पीड़‍ित शख्‍स का वजन काफी कम होता है. 

इस महिला का नाम लीह विलियम्‍स है. वह वॉस्‍टर (ब्रिटेन) में रहती हैं. जब वह 20 साल की थीं, तब उनका वजन करीब 35 किलोग्राम था. उस समय उनका केवल एक ही बेटा था. महिला के ईटिंग डिस्‍ऑर्डर की वजह से डॉक्‍टरों ने कहा था कि वह अब और कोई और बच्‍चा पैदा नहीं कर पाएंगी.

Advertisement
कभी ऐसी दिखती थीं लीह (Credit: Leah Williams )

'द सन' की रिपोर्ट के मुताबिक लीह का मासिक धर्म 24 साल की उम्र में रुक गया था. अब, लीह की उम्र 40 साल है. लेकिन, तमाम विषम परिस्थिति झेलने के बाद वह 8 बच्‍चों की मां बन चुकी हैं.

लीह ने बताया कि उन्‍हें कभी इस बात की उम्‍मीद नहीं थी कि उनका परिवार इतना बड़ा होगा, वह भी तब जब उनके डॉक्‍टर ने कह दिया था कि वह और बच्‍चे पैदा नहीं कर पाएंगी.

लीह को ये ईटिंग डिस्‍ऑर्डर तब हुआ जब उनकी उम्र 19 साल थी. तब उनकी अक्‍ल दांत (Wisdom Tooth) निकाल दी गई थी. इस वजह से उन्‍हें खाने में दिक्‍कत हुई. लीह कहती हैं कि वह कंकाल की तरह दिखने लगी थीं. वजन भी कम हो गया था.

इसी दौरान उन्होंने, अपने बेटे जैकब के लिए खुद को ठीक करने का प्रण लिया.  जैकब अब 21 साल का है.

Advertisement

2007 में उन्‍होंने 49 साल के निक से शादी की थी. इसके बाद बेटा एलेनॉर हुआ, एलेनॉर अब 15 साल के हैं. इसके बाद इस महिला ने एवी (12), मोर्गन (10), बेन (7), फ्रैंकी (6), विनी (4), एमी (2), एडिथ (4 माह) को जन्‍म दिया. लीह ने बताया कि उन्‍होंने कभी नहीं सोचा था कि उनके इतने बच्‍चे होंगे, लेकिन ये एक के बाद एक होते गए.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement