Advertisement

महिला ने दिया 'सुपर बेबी' को जन्म, वजन इतना कि डॉक्टर भी रह गए हैरान

41 साल की महिला का दावा है कि उनकी प्रेग्नेंसी को लेकर डॉक्टरों ने कहा था कि वो अब फिर से मां नहीं बन सकती हैं क्योंकि उनमें प्रजनन संबंधी हार्मोन प्राकृतिक रूप से कम हो गए हैं. लेकिन आश्चर्यजनक रूप से उन्होंने एक बच्ची को जन्म दिया है. वो पहले से 5 बच्चों की मां हैं.

महिला ने 5 किलो वजनी बच्ची को दिया जन्म (फोटो- इंस्टाग्राम) महिला ने 5 किलो वजनी बच्ची को दिया जन्म (फोटो- इंस्टाग्राम)
aajtak.in
  • नई दिल्ली ,
  • 23 जनवरी 2023,
  • अपडेटेड 11:33 AM IST

41 साल की एक महिला ने अपनी प्रेग्नेंसी को लेकर चौंकाने वाला दावा किया. महिला ने बताया कि कुछ महीने पहले डॉक्टरों ने कहा था कि वह अब कभी प्रेग्नेंट नहीं हो पाएंगी. लेकिन बावजूद इसके वह प्रेग्नेंट हुईं और 5 किलो वजनी बच्ची को जन्म दिया. महिला ने अपनी बच्ची को 'सुपर बेबी' बताया है. 

द सन के मुताबिक, ब्राजील की रहने वाली इस महिला का नाम लुसियाना ब्रांट है. उन्होंने पिछले हफ्ते 5 किलोग्राम की एक बच्ची को जन्म दिया है. बच्ची का वजन का देखकर उसकी मां के साथ-साथ डॉक्टर भी हैरान रह गए.  

Advertisement

लुसियाना का दावा है कि उनकी प्रेग्नेंसी को लेकर डॉक्टरों ने कहा था कि वो अब फिर से कभी मां नहीं बन सकती हैं क्योंकि उनके प्रजनन संबंधी हार्मोन प्राकृतिक रूप से कम (Menopause) हो गए हैं और वो अब बच्चा कंसीव नहीं कर सकती हैं. लेकिन आश्चर्यजनक रूप से लुसियाना ने बच्ची को जन्म दे दिया. लुसियाना के पहले से 5 बच्चे हैं. उनकी सबसे बड़ी बेटी 23 साल की है. 

बच्ची का वजन 5 किलो से थोड़ा अधिक था

बच्ची के जन्म के बाद उसका साइज देखकर लुसियाना को यकीन नहीं हुआ. उन्होंने कहा- मैं उसके आने से बहुत खुश हूं, लेकिन मैंने कभी नहीं सोचा था कि उसका वजन 5 किलोग्राम से अधिक होगा. उन्होंने अपनी बच्ची को 'सुपर बेबी' कहा है और उसका नाम मारिया रखा है.  

Advertisement

जन्म के समय मारिया 20 इंच लंबी, 5 किलो वजनी थी. उसकी सिजेरियन डिलीवरी हुई थी. बच्चे को जन्म देने में मदद करने वाले डॉक्टर यह देखकर दंग रह गए कि मारिया कितनी बड़ी थी. इसको लेकर अस्पताल ने कहा कि पैदा होने वाले बच्चों का वजन आमतौर पर 2 से 3 किलो के बीच होता है. इसलिए मारिया का आकार और वजन काफी असामान्य माना गया. 

लुसियाना कहती हैं- यह जानते हुए कि मेरे पास फिर से प्रेग्नेंट होने की बहुत कम संभावना है, मैंने विश्वास बनाए रखा. शायद भगवान भी यही चाहते थे. 


Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement