Advertisement

'अब डर लग रहा...', दोस्त ने शादी पर नहीं बुलाया, भड़की महिला, ये गिफ्ट देकर लिया बदला

Tacky Wedding Gift: एक महिला का कहना है कि उसकी 30 साल पुरानी दोस्त ने अपनी बेटी की शादी पर उसे नहीं बुलाया. लेकिन उसका नाम गिफ्ट रजिस्ट्री पर दर्ज करवा दिया गया.

महिला ने गिफ्ट देकर दोस्त को गलती का एहसास कराने की कोशिश की (तस्वीर- Pexels) महिला ने गिफ्ट देकर दोस्त को गलती का एहसास कराने की कोशिश की (तस्वीर- Pexels)
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 24 सितंबर 2023,
  • अपडेटेड 8:08 AM IST

किसी करीबी दोस्त को उसकी शादी पर कौन सा तोहफा देना है, इसका फैसला करना मुश्किल होता है. खासतौर पर तब जब आप उसे बचपन से जानते हों. अगर आप घर में इस्तेमाल होने वाली चीज देंगे तो वो उसके लिए आपकी तारीफ करेंगे. अगर कोई सजावट का सामान देंगे, तो ये उन्हें उनके खास दिन की याद दिलाता रहेगा. तोहफे देते वक्त इंसान काफी सोच विचार करता है. ताकि शादी में आने वाले रिश्तेदार और दोस्त कहीं उसे कमतर न आंकने लगें. हालांकि इस मामले में एक महिला के साथ जो हुआ वो काफी हैरान करने वाला है.

Advertisement

ये महिला उस वक्त हैरान रह गई, जब उसकी करीबी दोस्त ने उसे अपनी बेटी की शादी में नहीं बुलाया. हैरानी की बात ये थी कि महिला का नाम दोस्त की बेटी की ब्राइडल गिफ्ट रजिस्ट्री में दर्ज था. उसमें लिखा था कि दुल्हन को गिफ्ट देने के लिए 40 पाउंड (करीब 4 हजार रुपये) से अधिक खर्च करने होंगे. महिला इस बात से खफा थी कि उसे शादी में तो बुलाया नहीं मगर गिफ्ट रजिस्ट्री में उसका नाम दे दिया. महिला ने एक सोशल प्लैटफॉर्म पर इस बात की जानकारी दी है. उसका कहना है कि वो अपनी इस दोस्त को 30 साल से जानती है. लेकिन उसने इतना भी नहीं बताया कि बेटी की शादी होने वाली है.

वो पोस्ट में लिखती है, 'जुलिया (महिला की दोस्त) की बेटी की हाल में शादी हुई है. वो सभी के लिए हैरानी भरा था. हमें तो ये भी नहीं पता था कि उसकी शादी होने वाली है.' महिला को ये सब काफी अजीब लगा. उसने अपनी दोस्त को उसकी गलती का एहसास कराने के लिए तोहफा तो भेजा, लेकिन वो 4 हजार रुपये की कीमत वाला नहीं था. उसने एक बेहद सस्ता तोहफा दिया.

Advertisement

महिला ने बधाई देते हुए एक कार्ड तोहफे के तौर पर भेजा. तोहफा भेजने के बाद उसने कहा कि वो नहीं जानती कि इसे लेकर दोस्त कैसी प्रतिक्रिया देगी. उसे इस बात का भी डर है कि उसकी तीन दशक से चली आ रही दोस्ती एक तोहफे के कारण टूट सकती है. उसके पोस्ट पर एक यूजर ने कहा, '30 साल से किसी से दोस्ती होना बेहद दुर्लभ बात है और कुछ ऐसा जिसे संजोकर रखा जाना चाहिए.'

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement