Advertisement

इस महिला को फ्री में मिल गई AUDI कार, एक VIRAL VIDEO से हुआ कमाल

व्हील ऑफ फॉर्च्यून (Wheel of Fortune) गेम शो की प्रतियोगी चार्लेन रुबुश (Charlene Rubush) पहेली का सही उत्तर देने के बाद भी ऑडी कार (Audi Car) जीतने से चूक गईं थीं.

Photo: @whoisalexjacob Photo: @whoisalexjacob
aajtak.in
  • नई दिल्ली ,
  • 24 दिसंबर 2021,
  • अपडेटेड 12:20 PM IST
  • ऑडी कार जीतने से चूक गईं थीं
  • कंपनी ने किया दिल छू लेने वाला काम
  • खुशी से झूम उठी महिला

अमेरिका में व्हील ऑफ फॉर्च्यून (Wheel of Fortune) गेम शो की प्रतियोगी चार्लेन रुबुश (Charlene Rubush) पहेली का सही उत्तर देने के बाद भी ऑडी कार (Audi Car) जीतने से चूक गईं. इसके पीछे एक तकनीकी कारण था. लेकिन उनका एक वायरल वीडियो को देखने के बाद कार कंपनी के ऐलान से चार्लेन की किस्मत पलट गई. 

कंपनी ने कहा है कि वह प्रतियोगी चार्लेन रुबुश को AUDI कार गिफ्ट में देगी. CNN की रिपोर्ट के मुताबिक, हाल ही में "व्हील ऑफ फॉर्च्यून" के एक हॉलिडे एपिसोड में, रुबुश ने एक पहेली का सही जवाब दिया. इसके जवाब में उन्हें 35,900 डॉलर (27 लाख रुपये) से शुरू होने वाली एक चमचमाती ऑडी कार मिलनी थी. 

Advertisement

लेकिन तकनीकी कारण के चलते चार्लेन इससे चूक गई. उन्हें महज 12 लाख रुपये जीतकर संतोष करना पड़ा. इस बीच चार्लेन के तकनीकी खराबी के कारण हारने के क्षण की एक क्लिप ट्विटर पर वायरल हो गई. जो ऑडी कंपनी वालों तक भी पहुंच गई. 

ऑडी कार की गिफ्ट 

क्लिप देखने के बाद ऑडी ने चार्लेन को ढूंढ निकाला और ऐलान किया कि वह उसे वही कार का मॉडल (Audi Q3) देगा, जिसे शो में पाने से वह चूक गई थी.

ऑडी यूएसए ने एक ट्वीट कर लिखा- "आप हमारी नजर में एक विजेता हैं, चार्लेन. अब, चलिए आपको एक पुरस्कार देते हैं. समय है #GiveHerTheQ3 के लिए."

महिला के वीडियो पर यूजर्स ने किए कमेंट्स 

महिला का वीडियो वायरल होने पर तमाम बड़ी हस्तियों ने उसपर कमेंट किए. एलेक्स जैकब जो कि एक पूर्व पेशेवर पोकर खिलाड़ी और गेम शो प्रतियोगी हैं ने कहा- 'कम ऑन @WheelofFortune महिला ने सही जवाब दिया था, उसे कार दे दी जाए.' वहीं तमाम यूजर्स ने कंपनी की तारीफ की है. 

Advertisement

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement