Advertisement

फीस लेकर पतियों को काबू करना सिखाती है ये महिला

एक महिला अपनी कमाई के स्रोत के बारे में बताकर चर्चा में आ गई हैं. महिला ने बताया है कि वह महिलाओं को पुरुषों को काबू करने के तरीकों के बारें में सिखाती हैं, ताकि पुरुषों को प्रभावित कर महिलाएं उनसे मनचाहा काम करवा सके और एक लैविश जिंदगी एन्जॉय कर सकें.

मार्गरीटा ने महिलाओं को 'हिरण की तरह' बनने को कहा. (Credit- Margarita Nazarenko/Instagram) मार्गरीटा ने महिलाओं को 'हिरण की तरह' बनने को कहा. (Credit- Margarita Nazarenko/Instagram)
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 28 नवंबर 2022,
  • अपडेटेड 12:30 PM IST

पुरुष पार्टनर को बातों में फंसाकर अपना काम निकलवाने के तरीके बताने की वजह से एक लाइफ कोच चर्चा में है. यह महिला इंफ्लूएंसर दूसरी महिलाओं को फेमिनिज्म का पाठ पढ़ाती हैं और परेशानियों से दूर रहने के तरीके समझाती हैं.

34 साल की इस महिला इंफ्लूएंसर का नाम मार्गरीटा नजरेंको है. वह ऑस्ट्रेलिया के सिडनी की रहनेवाली हैं. मार्गरीटा महिलाओं को अपनी चालाकी और फेमिनिटी का इस्तेमाल करने की सलाह देती हैं, ताकि महिलाएं अपने पुरुष पार्टनर को मनचाहे काम के लिए मना सकें और एक लैविश जिंदगी एन्जॉय कर सकें.

Advertisement

मार्गरीटा ने तीन जानवरों का उदाहरण देकर महिलाओं के बिहेवियर पैटर्न के बारे में बताया है. पहला- हिरण, दूसरा- गाय और तीसरा- घोड़ा.

मार्गरीटा कहती हैं कि हिरण ‘स्त्री ऊर्जा का प्रतीक है, महिलाओं को उसकी तरह ही बनना चाहिए'. उन्होंने आगे कहा कि मां की भूमिका एक डेयरी गाय की तरह होता है ‘जो सबकुछ करती है और थकी होती है’. इस रोल से बाहर निकलने के लिए महिलाओं को एक बाउंड्री सेट करना चाहिए और पार्टनर के साथ काम को बांट लेना चाहिए.

मार्गरीटा ने आगे कहा- घोड़ा प्रभावशाली पौरुष के रोल को दर्शाता है. मैं पूरी जिंदगी घोड़े जैसा ही बिहेव करती रही हूं. मैं सारे खर्चे उठाना चाहती थी और वैसे पुरुषों के पीछे भागती थी जो मेरे साथ रहना पसंद नहीं करते थे. उन्होंने कहा कि महिलाओं को हिरण की तरह होना चाहिए. हिरण को कभी कुछ गलत होने का अंदेशा होता है तो वह वहां से निकल लेती है.

Advertisement

मार्गरीटा ने दावा किया है कि महिलाएं अगर चाहती हैं कि पुरुष उनकी बातों को मानें तो उन्हें अपने अंदर के नारीत्व को और प्रभावी बनाना चाहिए. उन्होंने कहा- अपनी बातों को मनवाने के लिए महिलाओं को पुरुषों से झगड़ा नहीं करना चाहिए. यह काम नहीं करेगा.

मार्गरीटा ने कहा- पुरुष के टॉप क्वालिटीज की तारीफ कीजिए क्योंकि इससे वह आपकी बातों पर ध्यान देने लगेंगे. जिन चीजों को वह बदल नहीं सकते उसके बारे में शिकायत मत कीजिए. मार्गरीटा पुरुषों को इंफ्लूएंस करने के तरीके एक ऑनलाइन कोर्स में बताती हैं. इसके लिए वह फीस भी चार्ज करती हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement