
एक महिला ने अपनी बेटी का टिकटॉक वीडियो लाइक किया जो उनके लिए मुसीबत बन गया. वीडियो लाइक करने की एवज में उन्हें जेल की सजा काटनी होगी. उन्हें साढ़े 11 महीनों से लेकर 23 महीनों तक जेल में रहना होगा.
wtrf.com की रिपोर्ट के मुताबिक इस महिला और उनके पति पर अपने दो बच्चों का शोषण करने के आरोप पहले ही लग चुके हैं. जिसके तहत ये शर्त थी कि ये कपल अपने दो बच्चों से किसी भी तरह का संपर्क नहीं रखेगा.
जिस महिला ने वीडियो लाइक किया, उनका नाम ट्रिस्टा प्राइज है. उन पर चाइल्ड एब्यूज प्रोबेशन (Child abuse probation) का उल्लंघन करने का आरोप है.
इस कंपनी के स्टाफ को अब कैश नहीं, सैलरी में मिलेगा 'सोना'!
'मैं 2 नौकरी करती हूं, लेकिन हर रात खाने के लिए पैसे नहीं बचते'
महिला के खाते में आ जाते 34 करोड़ रुपये, लेकिन...
दरअसल, इसके तहत वह पीड़ित से किसी भी तरह का संपर्क नहीं कर सकती थीं, और उन्होंने वीडियो लाइक कर इसका उल्लंघन किया.
क्या है यह मामला
एबीसी न्यूज की 2020 की एक रिपोर्ट के अनुसार, ट्रिस्टा प्राइज और उनके पति सेठ प्राइज को साल 2020 में बच्चों के साथ शोषण के आरोप में गिरफ्तार किया गया था.
कैरिक (पेंसिलवेनिया) में रहने वाले इस कपल पर आरोप था कि इन्होंने दो बच्चों का गला दबाने की कोशिश की थी और कई बार अलग-अलग तरह की चीजों से हमला किया था. फ्राईपैन से भी हमला किया गया. वहीं, ट्रिस्टा पर ये आरोप था कि उन्होंने इस पूरी घटना को देखा और रिकॉर्ड किया. ट्रिस्टा इंग्राम में कार्यरत थीं.