Advertisement

खूबसूरती के लिए महिला ने कराई सर्जरी, एक करोड़ कर चुकी खर्च

एक सोशल मीडिया इंफ्लूएंसर महिला ने सुंदर दिखने लिए कॉस्मेटिक सर्जरी पर करीब एक करोड़ रुपए खर्च किए हैं. महिला ने हाल ही में हेयर ट्रांसप्‍लांट भी करवाया है. महिला का कहना है कि बाल कम होने की वजह से उनका कॉन्‍फिडेंस काफी कम हो गया था. उन्हें सेल्फी क्लिक करने से पहले भी सोचना पड़ता था.

ट्रेसी किस ने हाल ही में करवाया है हेयर ट्रांसप्‍लांट (Credit: Tracy Kiss ) ट्रेसी किस ने हाल ही में करवाया है हेयर ट्रांसप्‍लांट (Credit: Tracy Kiss )
aajtak.in
  • नई दिल्‍ली ,
  • 19 दिसंबर 2022,
  • अपडेटेड 12:48 PM IST

एक सोशल मीडिया इंफ्लूएंसर ने खूबसूरती बढ़ाने के लिए कई सर्जरी कराई हैं. इन सर्जरी पर वह एक करोड़ रुपये खर्च कर चुकी हैं. ब्रिटेन के बकिंघमशायर की रहने वाली 35 साल की ट्रेसी, इंस्टाग्राम इंफ्लूएंसर हैं और उनके 12 लाख से अधिक फॉलोअर्स हैं. उन्होंने rhinoplasty, jawline liposuction, breast augmentations जैसे ट्रीटमेंट कराए हैं और हाल में उन्होंने हेयर ट्रांसप्लांट भी कराया है.

Advertisement

ट्रेसी ने कहा कि उन्‍हें डर था कि वह गंजी हो जाएंगी, इसी वजह से उन्‍होंने ट्रांसप्‍लांट करवाया. वह चाहती हैं कि उनका नैचुरल लुक हमेशा कायम रहे. ट्रेसी ने कहा कि दो प्रेग्‍नेंसी और दस सालों तक बालों की समस्‍या झेलने के बाद हेयर ट्रांसप्‍लांट करवाने का फैसला किया.

उन्होंने कहा- बचपन में मेरे बाल मोटे, लहराते हुए और चमकदार हुआ करते थे. लेकिन ब्‍लीच के इस्‍तेमाल से बालों को नुकसान हुआ, बाल बहुत पतले हो गए थे. 

ट्रेसी ने कहा कि एक दशक तक बालों की समस्‍या के कारण उनका आत्‍मविश्‍वास भी कमजोर हो गया था. लेकिन, वह अब अपनी कहानी बताकर अपनी जैसी महिलाओं का आत्‍मविश्‍वास बढ़ाना चाहती हैं.

ट्रेसी किस (Credit: Tracey Kiss)

ट्रेसी ने कहा- जब मैंने हेयर ट्रांसप्‍लांट करवाने का फैसला किया तो उनके परिवार वाले हैरान रह गए थे. लेकिन हेयर ट्रांसप्‍लांट करवाकर उनकी जिंदगी बदल गई है.

Advertisement

कैसे होता है हेयर ट्रांसप्‍लांट प्रोसीजर
हेयर ट्रांसप्‍लांट प्रोसीजर में जहां बाल लगाए जाने होते है, उस जगह को लोकल एनेस्थीसिया देकर सुन्‍न कर दिया जाता है. यह प्रोसीजर Follicular unit transplantation (Strip Method) और Follicular unit Extraction दो तरीकों से किया जाता है. इन दोनों प्रोसीजर के माध्‍यम से 6 महीनों के अंदर नए बाल आने शुरू हो जाते हैं. वहीं हेयर ट्रांसप्‍लांट का फुल रिजल्‍ट 12-18 महीनों के बीच दिखता है.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement