Advertisement

अजीबोगरीब तरीके से गोलगप्पे खाती है महिला, 19 लाख लोगों ने देखा Video

वीडियो देखकर ऐसा लगता है कि महिला गोलगप्पा खाने के कॉम्पिटिशन में हिस्सा ले रही है. करीब 3 मिनट के वीडियो को देखकर आपकी जोर की हंसी भी छूट सकती है.

गोलगप्पे खाती महिला गोलगप्पे खाती महिला
अभि‍षेक आनंद
  • नई दिल्ली,
  • 22 सितंबर 2017,
  • अपडेटेड 1:55 PM IST

सोशल मीडिया पर एक ऐसी महिला का वीडियो वायरल हो रहा है जो अजीबोगरीब अंदाज में गोलगप्पे खाती है. महिला का वीडियो फेसबुक पर वायरल हो गया है और अब तक इसे करीब 19 लाख लोग देख चुके हैं.

महिला गोलगप्पे को क्रश कर देती है और उसे मसाले के साथ मिलाकर खा जाती है. जबकि गोलगप्पे का पानी वह अलग से ग्लास से पीती है. महिला दौड़कर गोलगप्पे खत्म होने पर और गोलगप्पे ले आती है. इस फनी वीडियो को Kejriwal v/s Alia Bhatt jokes फेसबुक पेज पर शेयर किया गया तो यह लोगों को इतना अधिक पसंद आया कि इसे 18 हजार लोगों ने अपने-अपने टाइमलाइन पर शेयर कर दिया.

Advertisement

वीडियो देखकर ऐसा लगता है कि महिला गोलगप्पा खाने के कॉम्पिटिशन में हिस्सा ले रही है. करीब 3 मिनट के वीडियो को देखकर आपकी जोर की हंसी भी छूट सकती है.

कई लोगों ने इस वीडियो पर फनी कमेन्ट किए हैं तो कई लोगों ने कहा है कि महिला गोलगप्पा खाने के संस्कार को नष्ट कर रही है. एक शख्स ने कमेन्ट करते हुए लिखा कि ऐसा लगता है कि महिला की सारी मेहनत जाया हो गई होगी, क्योंकि आखिर में उसे डिसक्वालिफाई कर दिया गया होगा.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement