
आज के समय में लोग पार्टनर ढूंढने के लिए ज्यादा खास मेहनत करने की जगह सीधे डेटिंग एप पर जाते हैं और कनेक्ट करते हैं. यहां ऑनलाइन बातचीत के बाद ही लोग एक दूसरे से मिलने का फैसला करते हैं. हालांकि, ये ऑनलाइन की मुलाकात जब पहली बार ऑफलाइन होती है तो अक्सर हैरान करने वाले खुलासे होते हैं. खासकर लोगों का रहन सहन और तमीज तो सामने आकर ही मालूम होती है.
'मुझे लगा मजाक कर रहा है लेकिन...'
एक महिला ने रेडिट के फोरम मम्सनेट पर जो बताया वह डराने वाला था. उसने बताया कि मैं कुछ महीनों से एक शख्स को डेट कर रही थी और आखिरकार हमने लंच पर मिलने का फैसला किया. हम एक पब में गए. यहां जब मैंने उससे पूछा कि क्या खाओगे- तो उसने बगल वाली टेबल (जिसपर पहले जा चुके लोगों का जूठा खाना बचा था) की ओर इशारा किया कि ये खाऊंगा. मुझे लगा वो मजाक कर रहा है लेकिन उसने सच में दूसरी टेबल पर जाकर बचे हुए जूठे सॉसेज और टोस्ट खाने शुरू कर दिए.
'मैं खाने को वेस्ट होता नहीं देख सकता'
महिला ने आगे लिखा- ये देखकर मैं घबरा गई और मैंने कहा- रुको मैं तुम्हें लंच दिला दूंगी, वो मत खाओ तो उसने जवाब दिया नहीं - मैं खाने को वेस्ट होता नहीं देख सकता. मैंने अपना लंच मंगाया और अकेले खाया क्योंकि वह तो बचा खाना ही खा रहा था. मैं आप लोगों से पूछना चाहती हूं कि आप क्या करते क्योंकि मैं तो ये सब देखकर बहुत अकंफर्टेबल हो गई. मैं इसपर लोगों की राय जानना चाहती हूं.
'ये सड़क पर पड़ा खाना भी खाता होगा'
लोगों ने महिला के पोस्ट पर ढेरों कमेंट किए. किसी ने कहा - ऐसे आदमी को तुम पहले क्यों नहीं पहचान सकी. वहीं किसी और ने लिखा- कमाल है कि तुमने वहीं बैठकर लंच किया. उसे उसी वक्त अकेला छोड़ आना चाहिए था. एक अन्य ने कहा- हद हो गई, ये शख्स तो फिर सड़क पर पड़ा खाना भी खा लेता होगा.
डेट पर 11 हजार का अचार खा गई महिला
कुछ समय पहले ऐसी ही अजीब डेट की खबर आई थी. जाकिर नाम के एक शख्स के साथ कुछ ऐसा ही हुआ था. उसने टिकटॉक पर पूरा किस्सा सुनाया तो लोग हैरान रह गए. जाकिर के वीडियो के कैप्शन में लिखा था - “worst date in a very long time” यानि अब तक की सबसे बुरी डेट.
वीडियो में जाकिर ने कहा- डेटिंग एप बम्बल पर मैं सिडनी नाम की एक महिला से मिला. फोन पर काफी बातचीत के बाद हमने मिलने का फैसला किया. सबसे पहले तो मैंने देखा कि वह अपनी तस्वीरों से 10 प्रतिशत से ज्यादा मेल नहीं खाती यानी सब कुछ फिल्टर था. इतना ही नहीं बल्कि सिडनी ने झूठ बोला था कि उसके बच्चे नहीं हैं. उसके इंस्टाग्राम से मुझे सच मालूम हो गया.
जाकिर ने आगे कहा- खैर यहां तक भी ठीक था लेकिन मेरा सिर तो तब घूम गया जब हमने रेस्टोरेंट में खाना मंगाया. दरअसल, यहां खाने के साथ वह कुल 53 फ्राइड अचार खा गई. वेटर 6-6 अचार लाता गया और वो खाती चली गई. उसने कहा मुझे याद है कि जब वेटर अचार थोड़े -थोड़े दे रहा था तो वह उसपर झल्लाकर बोली- एक बार में प्लेट में क्यों नहीं डाल देते.
जाकिर ने बताया- मुझे इसपर बहुत बेज्जती महसूस हुई लेकिन हैरानी की बात है कि वो खाती चली गई. उसने आगे बताया - इसके बाद तो हद ही हो गई. मैं थोड़ा वाशरूम गया और वापस आया तो देखा कि वह जी भर ठूंसकर बिल मेरे लिए छोड़कर भाग गई थी. और मुझे इतने सारे अचार के $140 यानी कुल 11 हजार रुपये चुकाने पड़े.