Advertisement

2 करोड़ रुपये लेकर महिला ने सगाई तोड़ी, युवक ने उठाया ये कदम

एक महिला ने मंगेतर से करीब 2 करोड़ रुपये से ज्यादा लिए और फिर शादी नहीं करने का फैसला किया. महिला ने रुपये वापस करने से भी इनकार कर दिया. दोनों ने शादी से पहले एग्रीमेंट पर साइन किए थे, जिसमें महिला की बेटी की पढ़ाई का खर्च उठाने की बात कही गई थी, इसीलिए युवक ने पैसे दिए थे.

महिला ने युवक के पैसे लौटाने से किया इनकार (प्रतीकात्मक तस्वीर/Pexels) महिला ने युवक के पैसे लौटाने से किया इनकार (प्रतीकात्मक तस्वीर/Pexels)
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 11 जनवरी 2023,
  • अपडेटेड 12:55 PM IST

एक महिला ने शादी का वादा किया. फिर कपल की सगाई हो गई. इसके बाद, होने वाले पति से महिला ने करीब 2 करोड़ रुपये लिए. क्योंकि कपल ने शादी से पहले एक एग्रीमेंट साइन किया था जिसके अनुसार, होने वाले पति को बेटी की पढ़ाई के लिए पैसे देने थे. हालांकि बाद में महिला ने शादी तोड़ दी और पैसे लौटाने से भी इनकार कर दिया. इसके बाद मामला कोर्ट तक पहुंच गया. अब कोर्ट ने महिला को पैसे लौटाने का आदेश दिया है.

Advertisement

ये मामला चीन के शंघाई शहर का है. यहां लियु नाम की महिला ने झांग नाम के शख्स से शादी करने का वादा किया था. दोनों का रिश्ता साल 2015 में शुरू हुआ था. इसके दो साल बाद इन्होंने प्रीमैरिटल प्रॉपर्टी एग्रीमेंट पर साइन किए. यानी शादी से पहले किया जाने वाला एग्रीमेंट. इसके मुताबिक, अगर लियु झांग से शादी कर लेती है, तो झांग को लियु की बेटी की दो साल की पढ़ाई के लिए 1 मिलियन युआन (करीब 1.21 करोड़ रुपये) देने होंगे. हालांकि उसने शादी से पहले ही 1.6 मिलियन युआन (1.94 करोड़ रुपये) दे दिए थे. फिर साल 2018 में लियु ने कहा कि उसके पिता शादी के लिए नहीं मान रहे हैं.

मुकदमे के बाद शादी के लिए मानी

शादी तोड़े जाने पर झांग ने अपने पैसे वापस मांगे, तो लियु ने उन्हें देने से इनकार कर दिया. इसके बाद झांग के पास कोर्ट जाने के अलावा दूसरा कोई रास्ता नहीं बचा. उसने वैसे तो 1.94 करोड़ रुपये दिए थे, लेकिन उसके पास केवल 1 करोड़ रुपये दिए जाने का लिखित सबूत था. जिसके चलते कोर्ट ने लियु को 1 करोड़ रुपये ही लौटाने का आदेश दिया. साउथ चाइना मॉर्निंग पोस्ट की रिपोर्ट के अनुसार, लियु को जब पता चला कि उसके खिलाफ मुकदमा दायर किया गया है, तो वह शादी करने के लिए मान गई लेकिन इस बार झांग ने इनकार कर दिया. 

Advertisement

जब मामले पर कोर्ट में सुनवाई हुई तो झांग सही पाया गया. इसके बाद लियु को पैसे लौटाने का आदेश दिया गया. इस मामले को लेकर चीन की सोशल मीडिया पर खूब बहस चल रही है. एक ऑनलाइन यूजर ने लिखा, 'क्या लियु ठग है?' दूसरे यूजर ने कहा, 'अगर लियु की झांग से शादी होती तो वो उसे बर्बाद कर देती.'

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement