Advertisement

महिला बोली- मैं 8 लोगों वाले रिलेशनशिप में हूं, VIDEO हुआ वायरल

महिला के वीडियो पर हजारों यूजर्स ने रिएक्ट किया है. किसी ने कहा कि कई सामाजिक नियमों को तोड़ दिया गया, तो किसी ने कहा कि इतने सारे लोगों के साथ रहने के कारण मतभेद भी होता होगा. 

महिला ने टिकटॉक पर शेयर किया वीडियो (Image: TikTok/@sailorstar) महिला ने टिकटॉक पर शेयर किया वीडियो (Image: TikTok/@sailorstar)
aajtak.in
  • नई दिल्ली ,
  • 28 मई 2022,
  • अपडेटेड 12:01 PM IST
  • महिला ने वीडियो शेयर कर बताई अपनी कहानी
  • वीडियो को 12 लाख से ज्यादा बार देखा गया

एक लड़की ने बताया कि वो आठ लोगों के साथ एक रिलेशनशिप में जुड़ी हुई है. सोशल मीडिया पर खुद को 'विचित्र' बताने वाली इस लड़की का कहना है कि वो एक Polyamorous Relationship (एक समय में एक से अधिक व्यक्तियों के साथ रोमांटिक संबंध रखना) में है और उसकी लाइफ बढ़िया चल रही है. हालांकि, वो सभी साथ नहीं रहते हैं.

लड़की TikTok पर Anna के नाम से मौजूद है. जहां हाल ही में उन्होंने अपना एक वीडियो शेयर करते हुए बताया कि जिन आठ लोगों के साथ वो जुड़ी हुई है उसमें उनका पति, गर्लफ्रेंड और पार्टनर के साथ एक Undetermined Gender वाला शख्स भी शामिल है. Anna के इस वीडियो को 12 लाख से अधिक व्यूज मिल चुके हैं. 

Advertisement

वीडियो में Anna कहती हैं कि आमतौर पर धारणा है कि Polyamorous Relationship में सिर्फ तीन लोग (दो लड़की और एक लड़की) ही शामिल होते हैं. लेकिन ये सिर्फ एक तरह की रिलेशनशिप है. बकौल Anna, हम आठ लोग एक दूसरे से केनेक्टेड हैं और ये भी एक Polyamorous रिलेशनशिप ही है. हालांकि, वो इस रिलेशनशिप को Poly-Cule या Constellation नाम देती हैं.

कैसे बना आठ लोगों के साथ रिलेशन?  

Anna ने बताया कि सबसे पहले उन्होंने Jake से शादी की. Jake स्पेंसर को डेट कर रहा था. स्पेंसर एक Undetermined Gender का व्यक्ति है. इस बीच Anna की एक दूसरी लड़की एली (Ellie) भी पार्टनर बन गई. 

(Image: TikTok/@sailorstar)

The Blaze की रिपोर्ट के मुताबिक, रिलेशनशिप में अलग मोड़ तब आया जब एली ने अपने मेल पार्टनर Izzy को Anna से मिलवा दिया. फिर आगे उनके साथ 3 और लोग जुड़ गए और बाद में वो सब एक दूसरे से कनेक्ट हो गए. कुल मिलाकर आठ लोग एकसाथ Polyamorous रिलेशनशिप में हैं, भले ही वो सब एकसाथ नहीं रह रहे हैं. 

Advertisement

Anna के वीडियो पर हजारों TikTok यूजर्स ने रिएक्ट किया है. किसी यूजर ने कहा कि कई सामाजिक नियमों को तोड़ दिया गया, तो किसी ने पूछा कि एक स्वस्थ समाज का निर्माण ऐसे होगा? वहीं कुछ लोगों ने यह भी कहा कि इतने सारे लोगों के साथ रहने के कारण मतभेद भी होता होगा. 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement