Advertisement

'यह बच्चा पति का नहीं', महिला इंफ्लूएंसर की आपबीती सुन हैरान हुए फैन्स

सोशल मीडिया पर एक महिला का वीडियो चर्चा का विषय बन गया है. महिला के वीडियो को 31 लाख बार देखा जा चुका है. दरअसल, इस वीडियो में महिला ने अपनी कहानी बताई है. उन्होंने बताया कि वह प्रेग्नेंट हैं. लेकिन यह बच्चा उनके पति का नहीं बल्कि एक्स-हस्बैंड का है, जिससे सालों पहले उनका तलाक हो गया था.

टिकटॉक पर ऐबी को करीब 11 लाख लोग करते हैं फॉलो (Credit- House Of Keto/Facebook) टिकटॉक पर ऐबी को करीब 11 लाख लोग करते हैं फॉलो (Credit- House Of Keto/Facebook)
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 17 अक्टूबर 2022,
  • अपडेटेड 3:37 PM IST

एक सोशल मीडिया इंफ्लूएंसर ने अपनी कहानी बताकर लाखों फैन्स को हैरान कर दिया. उन्होंने बताया कि वह प्रेग्नेंट हैं लेकिन यह बच्चा उनके एक्स-हस्बैंड का है.

खास बात यह है कि मौजूदा पति से ऐबी के तलाक का प्रोसेस चल रहा है, जबकि इससे पहले ऐबी ने मौजूदा पति के बच्चे को भी जन्म दिया था.

टिकटॉक पर ‘House of Keto’ के नाम से मशहूर सोशल मीडिया यूजर ऐबी टेस्टी रेसिपीज से जुड़े वीडियोज शेयर करती रहती हैं. उन्हें टिकटॉक पर करीब 11 लाख लोग फॉलो करते हैं. हाल ही में उन्होंने एक वीडियो में पर्सनल लाइफ से जुड़ी कई चीजें बताई हैं. ऐबी की बातें सुनकर उनके फैन्स हैरान रह गए.

Advertisement

ऐबी ने कहा- मैं आपलोगों से एक बड़ी सीक्रेट शेयर करने जा रही हूं. मेरे एक्स-हस्बैंड का बच्चा मेरी कोख में पल रहा है, वहीं मौजूदा हस्बैंड से तलाक की प्रक्रिया चल रही है. आपलोग मुझसे प्यार करें या नफरत, मैं आपलोगों को अपने बारे में बताने जा रही हूं.

ऐबी ने कहा- 7 साल की उम्र में मुझे प्यार हुआ था. तब मेरा प्रेमी 10 साल का था. 19 साल की उम्र में मैंने उससे शादी कर ली. हमारी 12 साल की बेटी भी है. उसका नाम पेनेलोप है. लेकिन यही मैंने एक गलती कर दी.

उन्होंने कहा- अपने बॉस के लिए मैं पति को धोखा दे रही थी. मैं पकड़ी गई. तब मैंने लड़ाई की और माफी मांगने से इनकार कर दिया.

ऐबी ने आगे बताया कि 10 साल बाद उन्होंने बॉस से ही शादी कर ली. उन दोनों का एक बच्चा भी है. ऐबी ने कहा- अब हम दोनों का तलाक होने जा रहा है. लेकिन मैं पहले पति से प्रेग्नेंट हूं.

Advertisement

ऐबी ने अपनी कहानी यह कहते हुए यहीं खत्म कर दिया कि वह इसके बारे में बाद में बताएंगी. हालांकि, ऐबी की कहानी सुनकर कई लोग हैरान दिखे. ऐबी के वीडियो को 31 लाख बार देखा जा चुका है. पोस्ट पर 10 हजार से ज्यादा कमेंट्स और करीब 11 हजार लाइक मिले हैं.

ऐबी के वीडियो पर कई यूजर्स ने कमेंट किया. एक यूजर ने लिखा- मुझे लोगों का ड्रामा बहुत पसंद है जब तक मैं उसमें इंवॉल्व ना रहूं. दूसरे ने लिखा- तो यह किसी किताब का प्लॉट नहीं है?? तीसरे ने लिखा- कोई परफेक्ट नहीं है. तो यहां कोई जजमेंट नहीं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement