Advertisement

बॉयफ्रेंड के 30 मिलियन डॉलर देखकर लालच में आई गर्लफ्रेंड, फिर मोहब्बत हुई 'शर्मिंदा'

एक महिला जांच के दौरान सच उगल दिया. उसने अपने बॉयफ्रेंड को जहर देकर मारा है. बॉयफ्रेंड को 30 मिलियन डॉलर विरासत में मिले थे. इसके कुछ घंटों बाद ही उसने उसे जहर दे दिया.

महिला ने अपने बॉयफ्रेंड को जहर देकर मारा (तस्वीर- @despicableceas (X)) महिला ने अपने बॉयफ्रेंड को जहर देकर मारा (तस्वीर- @despicableceas (X))
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 02 नवंबर 2023,
  • अपडेटेड 3:47 PM IST

पैसे के चक्कर में कई लोग रिश्तों की बली चढ़ाने से भी पीछे नहीं हटते. ऐसा ही एक महिला ने कर दिया. उसके बॉयफ्रेंड को विरासत में जैसे ही 30 मिलियन डॉलर की संपति मिली, उसने घंटों बाद ही उसे जहर देकर मार दिया. मामला अमेरिका के नॉर्थ डकोटा का है. महिला पर आरोप है कि उसने जानबूझकर अपने बॉयफ्रेंड को जहर दिया है. जब मामले की जांच की गई तो पता चला कि 51 साल का स्टीवन रिले जूनियर विरासत में बड़ी रकम मिलने के बाद अपनी 47 साल की गर्लफ्रेंड इना थिया केनोयर से रिलेशनशिप खत्म करना चाहता था.

Advertisement

इसका पता इना को चल गया. विरासत में मिलने वाली रकम को लेकर स्टीवन ने 3 सितंबर को अपने वकील से मुलाकात की. तभी वो बीमार पड़ गया. गवाहों ने ये जानकारी पुलिस के साथ साझा की थी. इसी दिन स्टीवन की गर्लफ्रेंड इना ने इमरजेंसी नंबर 911 पर फोन किया. जब डॉक्टर आए तो स्टीवन कोई मूवमेंट नहीं कर रहा था. उसे अस्पताल में भर्ती किया गया. जहां 5 सितंबर को उसकी मौत हो गई. अब इना के खिलाफ हत्या का मामला चल रहा है. जांच के दौरान इना ने कहा कि उसे लगता है कि स्टीवन की पत्नी की तरह होने के नाते उसका संपति के एक हिस्से पर अधिकार है.

रिकॉर्ड्स के अनुसार, वो 30 मिलियन डॉलर को स्टीवन के बेटे के साथ बांटना चाहती थी. अभी फिलहाल वो वार्ड काउंटी डिटेंशन सेंटर में हिरासत में है. उसे कोर्ट के रिकॉर्ड के आधार पर बिना बॉन्ड के रखा गया है. इस मामले ने सभी को हैरान कर दिया है. मृतक के परिवार की तरफ से कोई बयान जारी नहीं किया गया है. आरोपी महिला ने भी पूछताछ में ही अपना गुनाह कबूला है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement