Advertisement

घर की सफाई करते हुए पुराने मोजे में मिली नायाब चीज, रातों रात मालामाल हो गई महिला

एक महिला को अपने घर की सफाई करते हुए एक मोजा मिला. इस पुराने मोजे में ऐसी नायाब चीज मिली जो उसने सपने में भी नहीं सोचा था. इसकी कीमत जानकर वह रातोंरात मालामाल हो गई.

सांकेतिक तस्वीर सांकेतिक तस्वीर
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 12 सितंबर 2023,
  • अपडेटेड 12:50 PM IST

कहते हैं न कि देने वाला जब भी देता है वह छप्पर फाड़कर देता है. समय अच्छा हो तो किस्मत खुलने में देरी नहीं होती. हाल में एक महिला के साथ भी कुछ ऐसा ही हुआ. उसे एक पुराने मोजे के अंदर ऐसी चीज मिली जो उसने सपने में भी नहीं सोचा था. इस एक चीज के चलते महिला मालामाल हो गई. वह अद्भुत चीज एक हीरे की अंगूठी थी. जोआना नाम की महिला को यह अंगूठी मिली है.

Advertisement

'शक्र है मैंने मोजा कपड़ों के साथ दान नहीं किया'

डेलीस्टार की रिपोर्ट के अनुसार, जब जोआना बीबीसी के एंटीक्स रोडशो में इस अंगूठी को लेकर आई तो एंटीक्स एक्सपर्ट जोआना हार्डी ने उस महिला को बताया कि उनकी अंगूठी की कीमत काफी ज्यादा है, तो वह यह सुनकर हैरान रह गई. जोआना ने कहा कि शुक्र है कि उन्होंने मोजे को वाशिंग मशीन में नहीं डाला या फिर अन्य कपड़ों के साथ दान नहीं कर दिया. 

महिला को कैसे मिली अंगूठी?

एंटीक्स एक्सपर्ट ने जब महिला से पूछा कि उन्हें यह शानदार चीज कैसे मिली? तो उन्होंने बताया कि, ‘यह अंगूठी मेरी मां की थी. हमें पूरा यकीन है कि यह उन्हें मेरे परदादा ने दी होगी. घर में सामान साफ करने के दौरान  एक दराज में रखे मोजे पर हमारी नजर पड़ी. हमने उसे देखा, तो हमें उसमें रखी यह अंगूठी मिली.

Advertisement

'1915 में बनी है लेकिन इतनी क्लैरिटी'
 
इसके बाद जोआना ने उस शानदार हीरे की अंगूठी को करीब से देखा. जो कि 1915 में प्लैटिनम से बनाई गई थी. एक ट्रांजिशनल कट हीरे के रूप में, जोआना ने कहा कि यह देखने में काफी नरम है.  जोआना ने यह भी कहा कि लगभग 4 कैरेट के विशाल हीरे में भी बहुत क्लेरिटी है. एकमात्र चीज जो ठीक नहीं थी वो ये थी कि हीरे को पकड़ने वाले पंजे में से एक को अपनी जगह पर थोड़ा सा सेट करने की जरूरत थी.

अंगूठी की कीमत जानकर उड़े होश

जोआना को मालूम हुआ कि इसे ठीक कर देने पर नीलामी में इस अंगूठी की कीमत £20,000 (लगभग 20 लाख रुपये) होगी. इस बात पर जोआना ने कहा- वाह इसे जल्दी से ठीक करा लेती हूं 'यह बहुत शानदार, अद्भुत अंगूठी है बिल्कुल प्यारी!' 

 
 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement